Shukra Vakri 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख, समृद्धि और वैभव का कारक माना जाता है. 23 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में वक्री हो गए हैं. शुक्र की वक्री अवस्था 4 सितंबर तक रहेगी. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र ग्रह की स्थिति अच्छी हो तो जीवन में कई सुख-सुविधाएं मिलती हैं. वहीं शुक्र की कमजोर स्थिति जीवन को खराब कर सकती है.
शुक्र देव 43 दिनों तक वक्री स्थिति में रहेंगे. शुक्र जब वक्री स्थिति में आते हैं, तो जातक को मिले-जुले परिणाम देते हैं. इसकी वजह से भौतिक सुखों में कमी आ सकती है, प्रेम संबंधों और रिश्तों में तनाव पैदा होता है. जानते हैं कि शुक्र की वक्री अवस्था किन लोगों के लिए शुभ और किनके लिए अशुभ रहने वाली है.
इन राशियों को रहना होगा संभलकर
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सिंह राशि में शुक्र की चाल बदलने से कर्क, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को नुकसान हो सकता है. इन राशियों के लोगों को लेन-देन और निवेश में संभलकर रहना होगा. शुक्र के कारण इनके कामकाज में बदलाव हो सकता है. सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है.
अपोजिट जेंडर वालों से तनाव बढ़ सकता है. विवाद होने की भी आशंका है. सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. दौड़-भाग भी बनी रहेगी. लव लाइफ या दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. अनचाहे खर्चे भी होने के योग बन रहे हैं. कामकाज में लापरवाही और जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए.
इन 6 राशियों के लिए अच्छा समय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र के राशि बदलने से मेष, वृष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. इन राशि वाले लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है. प्रॉपर्टी और आर्थिक मामलों में फायदा मिल सकता है. जॉब और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है. सेहत के लिए समय अच्छा रहेगा.
इन राशियों की सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग बन रहे हैं. अपोजिट जेंडर वालों के साथ समय बीतेगा. उनसे मदद मिल सकती है. कई मामलों में फायदे वाला समय रहेगा.
शुक्र के उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र की अशुभ स्थिति में मां लक्ष्मी अथवा मां जगदम्बा की पूजा करें. भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें. शुक्रवार का व्रत रखें और उस दिन खटाई न खाएं. चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें. श्री सूक्त का पाठ करें. शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें.
ये भी पढ़ें
अगस्त में किन लोगों को होगा लाभ, किन्हें नुकसान? जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.