Shukrawar Niyam: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी की पूजा धन-वैभव की देवी के रूप में की जाती है. ऐसी मान्यता है कि, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक स्थिति से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है.


मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रवार के दिन का संबंध शुक्र ग्रह से भी होता है, जोकि भोग, विलास, प्रेम, वैभव, सौंदर्य, धन और रोमांस आदि के कारक माने जाते हैं. यही कारण है कि शुक्रवार के दिन किए गए कार्यों का प्रभाव सीधे तौर पर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. आइये जानते हैं शास्त्रों में इस दिन किन कामों को करना वर्जित माना गया है और किन कामों को करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.


शुक्रवार के दिन जरूर करें ये काम



  • शुक्रवार के दिन आप मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की भी पूजा जरूर करें. इससे धन की कमी दूर होती है.

  • शुक्रवार के दिन आपको पूजा के दौरान शुक्र ग्रह के विशेष मंत्रों जैसे कि, "ॐ शुं शुक्राय नमः" या "ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परं गुरुं सर्वशास्त्र प्रावक्तरम भार्गवम प्रणामयाहम" का कम से कम 108 बार जाप जरूर करना चाहिए. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.

  • शुक्र ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन अपने सामर्थ्यनुसार गरीब व जरूररतमंदों में कपड़े या सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें.

  • शुक्रवार के दिन गाय और चीटिंयों को आटा खिलाना चाहिए. इससे अटके हुए काम पूरे होते हैं.

  • मां लक्ष्मी की पूजा में शुक्रवार के दिन कौड़ी, कमल फूल, नारियल और बताशे जरूर चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं.संभव हो तो इस दिन व्रत जरूर रखें.

  • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन आपके घर पर मुख्य द्वार साफ-सुथरा हो.


शुक्रवार के दिन भूलकर न करें ये काम



  • अगर आप शुक्रवार के दिन व्रत रखते हैं तो इस दिन खट्टी चीजें या खट्टे फलों का सेवन न करें. घर पर भी अन्य सदस्यों के लिए इस दिन कोई ऐसी चीज न बनाएं जिसमें खट्टे पदार्थ जैसे, नींबू, संतरा, दही या टमाटर आदि का प्रयोग किया गया हो.

  • शुक्रवार के दिन दक्षिण, पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों और खासकर पश्चिम दिशा की यात्रा करने से बचें.   

  • शुक्रवार के दिन मांसाहार भोजन से दूर रहें और उधारी लेन-देन से सावधानी बरतें.

  • बासी भोजन, प्रसाद के रूप में मिठाई, स्टील के बर्तन, घड़ी, रूमाल, नुकीली चीजें और झाड़ू आदि का दान करने से भी आपको बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Shukravaar Upay: शुक्रवार का दिन है बेहद खास, इस दिन लक्ष्मी जी के ये उपाय कर लिए तो हो जाएंगे मालामाल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.