Shukrwar Upay: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन की गई पूजा पाठ से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताये गए हैं, जिनमें मत्रों का विशेष महत्व है. इन मंत्रों के जाप से मां लक्ष्मी प्रसन्न शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तो को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. जानते हैं इन मंत्रों के बारे में.
शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के पूजा स्थल पर शुद्ध घी का दीपक जलाएं. 'इसके बाद ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है.
- इस दिन 'ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः । ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः ।।' मंत्र का जाप करने से माता लक्ष्मी के साथ-साथ विष्णु भगवान की भी कृपा प्राप्त होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के पूजा के दौरान शंख और घंटी भी बजानी चाहिए.
- धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन स्वर्णाकर्षण भैरव के मंत्र का जाप करना उत्तम रहता है. इस दिन महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से धन की देवी लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
- शुक्रवार के दिन 'ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है. इस मंत्र के जाप से प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी घर में विराजती हैं. इस मंत्र के जाप के बाद माता लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाएं.
- माता लक्ष्मी के मंत्र "ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्" इस मंत्र का रोज जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति के द्वार खोल देती हैं. इस मंत्र के जाप से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
- माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. इन मंत्रों का जाप शाम के समय करना चाहिए. लक्ष्मी माता का मंत्र लाल आसन पर बैठ कर करना चाहिए. इस मंत्र को कमलगट्टे की माला से करना चाहिए. ध्यान रखें कि लक्ष्मी माता के मंत्र का जाप हमेशा अकेले में किया जाता है.
ये भी पढ़ें
बुध के गोचर से बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन 4 राशियों की बढ़ेगी कमाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.