Shukrwar Upay: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन की गई पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसती है. 


ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताये गए हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता. वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं जिसे शुक्रवार के दिन करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. जानते हैं इसके बारे में.


शुक्रवार को करें ये उपाय (Friday Remedies)


शुक्रवार के दिन धन के मामले में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. गंदे और जूठे हाथ से रुपए-पैसे को नहीं छूना चाहिए. हाथों से रुपए गिनते समय नोट पर कभी भी थूक न लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वह रूठकर चली जाती हैं.


मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर में साफ-सफाई और पवित्रता का खास ख्याल रखना चाहिए. किसी भी अशुद्ध या गंदे स्थान से माता लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं. इसके लिए रात को किचन में भूलकर भी गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए.


मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह बनाएं. इससे वो घर में पधारती हैं.


माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें. शुक्रवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.


माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें. 


माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करनी चाहिए. माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी और नारायण, दोनों की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.


आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए इस दिन महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें और उसकी पूजा करें. महालक्ष्मी यंत्र को  तिजोरी में रखने से धन का आगमन होता है.


ये भी पढ़ें


ज्येष्ठ अमावस्या क्यों है विशेष, इस दिन ऐसा क्या करें कि खुल जाएं भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.