Shukrwar Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लक्ष्मी माता को धन और भौतिक सुख देने वाली देवी कहा जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन की गई पूजा पाठ से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में अनेक उपाय बताये गए हैं जिनको करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन सा काम करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.


शुक्रवार के दिन करें ये काम




    • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की रात को घर के पूजा स्थल पर शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. शाम के समय दीप जलाने के बाद कुछ देर के लिए घर का आगे का दरवाजा खुला रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं.





  • शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे के सामने भी दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के पूजा के दौरान शंख और घंटी बजानी चाहिए.

  • इस दिन घर में पोंछा लगाते समय उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. इस दिन गाय को रोटी खिलाना और पानी पिलाना बहुत शुभ माना जाता है. 

  • फिर एक बाल्टी पानी भी सामने रखती हूँ. गाय रोज़ ही प्यासी रहती है इसलिए पानी भी जरुर पीती है. गली में सब्जी लेने या कोई भी सामान लेने के लिए जब गेट से बाहर निकलती हूँ.

  • धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन स्वर्णाकर्षण भैरव के मंत्र का जाप करें. इस दिन महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

  • साल 2023 के अंतिम शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबूत चावल रखकर बांध लें. अब इस पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें उसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

  • शुक्रवार की रात में अष्टलक्ष्मी का पूजन करने से माता लक्ष्मी घर में आकर निवास करती हैं. इस दिन “ॐ ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करने से दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और घर में लक्ष्मी जी वास होता है.


ये भी पढ़ें


शनि की उल्टी चाल नए साल में इन राशियों को करेगी परेशान, मिलेंगे नकारात्मक फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.