Shukrwar Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन खास पूजन विधि से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसती है. शुक्रवार के दिन कुछ खास काम करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है वहीं कुछ काम करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
शुक्रवार के दिन ना करें ये काम
- शुक्रवार के दिन दान-पुण्य करना अच्छा माना जाता है लेकिन इस दिन कुछ चीजों का दान करना शुभ नहीं माना जाता है. शुक्रवार के दिन चीनी और चांदी का दान करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि चीनी का दान करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है. इससे आपके भौतिक सुख में कमी आती है.
- शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित है. शुक्र ग्रह भौतिक और वैवाहिक सुखी जीवन का प्रतीक है. शुक्रवार के दिन पति-पत्नी को भूलकर भी एक-दूसरे से लड़ाई नहीं करनी चाहिए.माना जाता है कि इस मतभेद से बड़ी परेशानी पैदा हो जाती है. शुक्रवार के दिन ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे दांपत्य जीवन में परेशानी आ जाए.
- जमीन या घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. इसलिए अक्सर लोग प्रॉपर्टी से संबंधित चीजों के लिए ज्योतिष से सलाह जरूर लेते हैं. अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो शुक्रवार के दिन यह काम बिल्कुल ना करें. शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम करने से आपको हानि हो सकती है.
- स्त्री का अपमान केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि कभी भी नहीं करना चाहिए. माता लक्ष्मी को स्त्री का स्वरूप माना जाता है. ऐसे में अगर आप शुक्रवार के दिन की किसी स्त्री को अपमानित करते हैं तो इसे माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. जिन घरों में महिला का सम्मान नहीं किया जाता है, वहां माता लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं.
ये भी पढ़ें
जुलाई में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी और कुबरे जी की कृपा, भर जाएगी धन की झोली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.