Sindoor Ke Totke, Hanuman Puja, Sindoor Tips: हिंदू धर्म में सिंदूर को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसका उपयोग पूजा पाठ में तो किया ही जाता है. इसे सुहागिन महिलायें अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए अपनी मांग में हमेशा लगाये रहती है.


सिंदूर के बगैर संकटमोचक हनुमान जी, ऋद्धि-सिद्धि के दाता और प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी और सभी कष्टों को दूर करने वाली देवी माता दुर्गा जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. सिंदूर के ये उपाय करने से भगवान हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.


करें सिंदूर के ये उपाय खुश होंगे हनुमानजी, दूर होगी सारी मुसीबत



  1. चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें और उन्हें लगाएं. यह काम शनिवार के दिन करें. मान्यता है की ऐसा करने से सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

  2. प्रतिदिन की पूजा के बाद पूजा का सिंदूर लेकर घर के मुख्य द्वार पर लगायें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में वास करती है. जिससे घर में धन दौलत की कमी नहीं होती है.

  3. बुधवार के दिन पान के पत्ते में सिंदूर और फिटकरी बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें. यह अचूक उपाय कम से कम 3 बुधवार करें. मान्यता है कि इससे मान- सम्मान में वृद्धि होती है.

  4. यदि आपको हर काम में असफलता मिल रही है तो किसी नदी में बहते हुए पानी में एक चुटकी सिंदूर प्रवाहित कर दें. इससे सूर्य और मंगल दोनों की अति कृपा होगी और आपके सारे काम सफल होंगे.

  5. मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा के बाद उन्हें चढ़ाया सिंदूर लेकर तेल में मिलाकर मुख्य दरवाजे पर लगाएं. घर में कभी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आयेगी.

  6. नौकरी की चाह है परंतु नौकरी न मिल रही हो तो सिंदूर में केसर मिलाकर पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली से 63 नंबर लिखें और यह वस्त्र माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. यह काम केवल गुरुवार के दिन कम से कम 9 या 11 गुरुवार करें. लाभ होगा.  




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.