सिंह राशिफल 16 सितंबर: सूर्य का होगा प्रस्थान और चंद्रमा का होगा आगमन, जानें राशिफल
Singh Rashifal: सिंह राशि में सूर्य अपनी यात्रा को पूर्ण कर अब कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 16 सितंबर 2020 को सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे, अभी तक सूर्य सिंह राशि में थे. कन्या राशि में सूर्य के गोचर का सिंह राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं राशिफल.
Sun Transit 2020: पंचांग के अनुसार सूर्य आज सिंह राशि से प्रस्थान करेंगे वहीं चंद्रमा का सिंह राशि में आगमन होगा. जिस कारण सिंह राशि वालों के गोचर का प्रथम दिन बहुत ही शुभ रहने की संभावना है. सिंह राशि के लिए कन्या राशि में सिंह राशि का गोचर बेहद महत्वपूर्ण. सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए कुछ मामलों में लाभकारी साबित होने जा रहा है वहीं कुछ मामलों में यह अशुभ फल भी देने जा रहा है.
सूर्य का द्वितीय भाव में अब गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का द्वितीय भाव को धन का भाव कहा गया है, यानि सूर्य अब सिंह राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. सूर्य का यह गोचर सिंह राशि वालों को धन के मामले में शुभ फल प्रदान करेगा. वहीं घर परिवार में सुखद माहौल बनाने की दिशा मेें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है सिंह राशि के लिए सूर्य का द्वितीय भाव में गोचर जॉब के लिए अति शुभ होने जा रहा है. इस दौरान सिंह राशि वालों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. नई जिम्मेदारी मिल सकती है या फिर आपके कार्य क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन का लाभ भी सूर्य दिला सकता है. इस गोचर काल में सिंह राशि के जातकों की नेतृत्व क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी. सम्मान और प्रंशसा प्राप्त होगी. किसी नए कार्य को आरंभ करने की नींव भी इस गोचर काल में रख सकते हैं.
सूर्य के गोचर के अशुभ फल जन्म कुंडली के द्वितीय भाव का संबंध जहां धन से है वहीं दूसरे भाव को वाणी का स्थान भी माना गया है. सूर्य का दूसरे भाव में आने से सिंह राशि के जातकों की वाणी में कठोरता आ सकती है. जिस कारण मिलने वाले लाभ में कमी आ सकती है. वाण में मधुरता बनाए रखने की जरुरत है. इसके लिए सूर्य से संबंधित दान करें और पिता की सेवा करें. सूर्य भगवान को प्रति दिन जल अर्पित करने से भी सूर्य के अशुभ फलों को दूर करने में मदद मिलेगी.