Leo Love & Marriage Compatibility: ज्योतिष के अनुसार हर राशि के अपने खास गुण होते हैं. राशि के जरिए जातक के कई सारे राज पता लगाए जा सकते हैं. शादी के लिए भी लोग राशि के आधार पर गुणों का मिलान करते हैं. राशि के अनुसार व्यक्तित्व को समझने की कोशिश की जाती है और फिर यह निष्कर्ष निकाला जाता है कि किस के लिए कौन सी राशि बेहतर होगी. आइए जानते हैं कि सिंह राशि की जोड़ी किसके साथ अच्छी जमती है.


सिंह राशि वाले लोग अपने व्यक्तित्व से किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं. प्यार के मामले में यह लोग बहुत जुनूनी होते हैं. यह लोग काफी रोमांचक होते हैं. प्यार के मामले में यह अपना दबदबा बना कर रखना चाहते हैं. यह लोग अपने साथी को उसके पसंद का हर काम करने की आजादी देते हैं. जीवनसाथी के लिए यह लोग बेहद सुरक्षात्मक होते हैं. प्यार के मामले में यह लोग काफाी भरोसेमंद माने जाते हैं. इस राशि के लोग सार्वजनिक तौर पर प्रेम का प्रदर्शन नहीं करना चाहते हैं. यह लोग साथी के लिए पूरी तरह समर्पित होते हैं और अगर कोई इनके विश्वास को तोड़ता है तो यह अपने सारे रिश्ते खत्म कर लेते हैं.


सिंह के लिए बेस्‍ट लाइफ पार्टनर


सिंह राशि के लोग स्वभाव से बहुत जिद्दी होते हैं और रिश्ते में हमेशा प्रतिबद्धता की उम्मीद करते हैं. इनकी जोड़ी आसानी से किसी के साथ नहीं बनती है. सिंह और मेष राशि में कई बातें समान होती हैं. दोनों स्वभाव से जिद्दी होते हैं और एक बार साथ में रहने की ठान लें तो फिर इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. इनका रिश्ता मजबूत और लंबा चलता है लेकिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. 


सिंह के लिए तुला है परफेक्ट


सभी राशियों में सिंह के लिए तुला राशि परफेक्ट मानी जाती है. दोनों बहुत रोमांटिक होते हैं और साथ में एक-दूसरे को खुश रखना, गिफ्ट देना जैसी छोटी-छोटी खुशियों बांटते हैं. दोनों साथ में मिलकर एक सफल शादीशुदा जिंदगी बिताते हैं. सिंह के लिए तुला राशि के लोग अपनी इच्छाओं तक की कुर्बानी दे देते हैं. यही वजह है कि दोनों साथ में मिलकर परफेक्ट जोड़ी बनाते हैं.


Mangal Gochar 2022: मंगल का मकर में गोचर, इन राशियों का करेंगे मंगल, बड़े विवादों से मिलेगा छुटकारा


Shani Dev: शनि वक्री होकर इन राशियों की किस्मत का खोल देंगे ताला, क्या आप भी हैं इसमें शामिल?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.