सिंह राशि: नाम का पहला अक्षर अगर ये है तो फिर आपकी राशि है सिंह
Singh Rashi: सिंह राशि को ज्योतिष शास्त्र में पांचवी राशि माना गया है. सिंह राशि जिन लोगों की होती है वे बहादुर और राजाओं की तरह जीवन शैली जीने वाले होते हैं. आइए जानते हैं सिंह राशि के बारे में.
Jyotish Vidya: सिंह राशि जिन लोगों की होती है वह बहुत साहसी और गंभीर होते हैं. सिंह राशि के व्यक्ति जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. सिंह राशि वाले अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं. ऐसे लोगों सेना और पुलिस में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. सिंह राशि वाले जिस क्षेत्र में भी अपना करियर बनाते हैं वे वहां बॉस की भूमिका में होते हैं. सिंह राशि वाले दूसरों के अधीन होकर कार्य करना पसंद नहीं करते हैं. सिंह राशि वाले दूसरों को आदेश देकर कार्य कराना अधिक पसंद कराते हैं.
सिंह राशि के अक्षर जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है तो ऐसे लोगों की सिंह राशि होती है. ज्योतिष के अनुसार ये सभी अक्षर नक्षत्रों के आधार पर तय होते हैं. सिंह राशि के अंतर्गत मघा नक्षत्र के चारों चरण, पूर्वा फ़ाल्गुनी के चारों चरण, और उत्तरा फ़ाल्गुनी का प्रथम चरण आता है. इसी के आधार पर नामकरण किया जाता है.
सिंह राशि का स्वभाव सिंह राशि के जातकों का स्वभाव नरियल की तरह होता है. बाहर से सख्त और भीतर से मुलायम. इस कारण लोग ऐसे लोगों को समझने में कभी कभी भूल कर जाते हैं. ऐसे लोगों नियम और अनुशासन को पसंद करते हैं. इन्हें झूठ बोलने वाले और धोखा देने वाले लोग पसंद नहीं है. ये सहज किसी से मित्रता नहीं करते हैं. लेकिन जब कर लेते हैं तो उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. ऐसे लोगों का जीवन को लेकर नजरिया बहुत ही साफ और दोष रहित होता है. सिंह राशि वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं. सिंह राशि वाले जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. सिंह राशि वालों को सम्मान प्राप्त होता है.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य को करें ऐसे करें मजबूत सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य जब जन्म कुंडली में अच्छी स्थिति में हो तो व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता प्रदान करता है. सूर्य को मजबूत बनाने के लिए सिंह राशि वालों को प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और पिता की सेवा करनी चाहिए.
Chanakya Niti: दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, जब इन बातों पर करेंगे अमल