(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिंह राशि और वृश्चिक राशि वालों को शनि अस्त से हो सकता है बड़ा लाभ, जानें राशिफल
Shani Asta 2021: शनिदेव अस्त हो चुके हैं. पंचांग की गणना के अनुसार शनि ग्रह मकर राशि में अस्त हो चुके हैं. शनि के अस्त होने का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन सिंह और वृश्चिक राशि पर इसका क्या प्रभाव रहेगा, जानते हैं.
Shani Dev 2021: मकर राशि में शनि ग्रह अस्त हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता माना गया है. शनिदेव के बारे में ऐसी मान्यता है कि शनि सदैव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं.
शनिदेव का नाम आते हैं लोगों के भय सताने लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. मान्यता है कि शनि की महादशी, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या के दौरान शनि शुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. इस समय पांच राशियों पर शनि की दृष्टि है. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनिदेव वर्तमान समय में अस्त चल रहे हैं. 7 जनवरी को शनि अस्त हो चुके हैं. शनि 9 फरवरी को उदय होंगे.
सिंह राशिफल सिंह राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना कुछ मामलों में शुभ फल देने वाला साबित होगा. इस दौरान मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस और निवेश में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान अहंकार से बचना होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लेकिन तर्क-विर्तक करने की स्थिति से बचना होगा. इस दौरान रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. धन के श्रोत में वृद्धि हो सकती है. शनि से संबंधित परेशानियों में कमी आ सकती है. शनिवार को शनि का दान करें.
वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान मानसिक तनाव से निजात मिल सकती है. शनि अस्त होने से कार्यों को पूरा करने में सफलता मिल सकती है. इस दौरान शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे. धन के मामले में लाभ प्राप्त हो सकता है. यदि प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है तो प्रमोशन मिल सकता है. इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें.