Singh Varshik Rashifal 2024: वर्ष 2024 सिंह राशि वालों के लिए व्यवसायिक शिक्षा भाग्य आदि के लिए अच्छा रहेगा. वाहन सुख की प्राप्ति एवं भूमि लाभ के लिए अच्छा है. मानसिक तनाव की स्थितियां बार-बार परेशान करेंगी. गले एवं पेट के रोग दिक्कत करेंगे तथा कभी-कभी अचानक धन हानि होगी. नवम भाव में बृहस्पति का गोचर धार्मिकता में वृद्धि करेगा. उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे तीर्थ यात्रा आदि के योग बनेंगे.


सिंह राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर 2024 भविष्यफल (Leo January to December Horoscope 2024)



  • जनवरी तथा फरवरी का महीना बिगड़े कामों को सुधारने के लिए अच्छा है. रुके हुए काम स्वतः ही पूरे होने लगेंगे. धार्मिक उत्सव आदि में खर्च होंगे तथा सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. फरवरी के महीने में स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानी के कारण अनावश्यक धन्यवाद बढ़ेगा. लेकिन अपने पुरुषार्थ से कार्यस्थल एवं व्यवसाय में वृद्धि करेंगे. सम्मान प्राप्ति होगी. 14 फरवरी से सूर्य शनि के संयुक्त प्रभाव से कुछ पारिवारिक झगड़े क्लेश बढ़ सकते हैं. पिता से वैचारिक मतभेद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.

  • मार्च के महीने में शनि मंगल बृहस्पति और सूर्य का संयुक्त प्रभाव रहेगा, जिसके कारण कुछ उलझने बढ़ेंगे तथा व्यस्तता अधिक रहेगी. व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है. लेकिन इस मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. धन लाभ होगा तथा मान सम्मान में वृद्धि होगी. मंगल का प्रभाव होने से क्रोध में वृद्धि हो सकती है. जल्दबाजी के कारण झगड़ा आदि की संभावना रह सकती है, जिसके कारण स्वयं का नुकसान हो सकता है. इसलिए इन मामलों में सावधानी बरतें.

  • अप्रैल के महीने में स्वयं के स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. पिता या घर के बुजुर्ग पुरुषों से झगड़ा बहस आदि की संभावना रहेगी. शत्रुओं द्वारा अनावश्यक परेशानियां खड़ी की जा सकती है. 15 अप्रैल के बाद समय अच्छा रहेगा. भाग्य साथ देगा तथा स्वास्थ्य आदि अच्छा रहेगा.

  • मई तथा जून के महीने में मिश्रित प्रभाव रहेगा. मई की शुरुआत के समय में नौकरी और बिजनेस में उन्नति होगी और भाग्य साथ देता रहेगा. धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. लेकिन जून के महीने में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां रहेगी. किसी प्रकार की चोट की संभावना है. पांव अथवा सिर में चोट से सावधानी बरतें.

  • जुलाई के महीने में कार्य स्थल में प्रमोशन उन्नति की संभावनाएं हैं. सम्मान प्राप्ति होगी उच्च अधिकारियों द्वारा विशेष प्रशंसा मिल सकती है. घरेलू कार्य में कुछ परेशानी रहेगी. आस पड़ोस अथवा बंधुओं द्वारा किसी प्रकार की बाधा डाली जा सकती है. लेकिन उच्च स्तरीय अधिकारियों अथवा अधिक पहुंच वाले व्यक्तियों की सहायता से कार्यों में सुधार होगा.

  • अगस्त के महीने में मिश्रित प्रभाव रहेंगे. धन वृद्धि अच्छी होगी कार्यों में भी कुशलता पूर्वक सफलता मिलेगी. छोटे-मोटे उतार चढ़ाव आते जाते रहेंगे.

  • सितंबर अक्टूबर के महीने में मिश्रित प्रभाव मिलेगा कार्य एवं व्यवसाय की दृष्टि से महीना अच्छा है. लेकिन पारिवारिक स्थिति अच्छे नहीं रहेंगे. आंखों में कष्ट इन्फेक्शन के योग रहेंगे तथा गले में खराबी की संभावना रहेगी. मानसिक तनाव कुछ हद तक परेशान करेगा.

  • अक्टूबर के महीने में मित्र बंधुओं द्वारा विश्वासघात किया जा सकता है. उनके द्वारा परेशानियों की जा सकती है. स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान रखना आवश्यक है.

  • नवंबर का महीना शुरुआती समय में अच्छा नहीं कहा जाएगा. मेहनत बेकार जा सकती है तथा कार्य विलंब से होंगे. पेट अथवा आंतों में इन्फेक्शन की संभावनाएं रहेंगी. आंखों में भी परेशानी हो सकती है. लेकिन उत्तरार्ध भाग से हालात सुधरना शुरू होंगे तथा कार्य में सफलता मिलना शुरू होगी.

  • दिसंबर में शुभ कार्यों में धन लाभ होगा तथा सुख शांति के साधनों में वृद्धि होगी. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और पुराने बिगड़े कार्य सफल होंगे.


सिंह स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन राशिफल 2024 


स्वास्थ्य (Singh Health Rashifal 2024): सिंह राशि के लिए वर्ष 2024 स्वास्थ्य के मामले में अधिकतर अच्छा रहेगा. कोई विशेष परेशानी नहीं होगी. आंख, नाक, गला और पेट के रोगों की संभावना रहेंगे तथा खानपान का विशेष ध्यान रखें.


व्यवसाय एवं धन (Singh Bussines and Money Rashifal 2024): सिंह राशि के लिए 2024 का वर्ष व्यवसाय के मामले में उन्नति वाला है. इसमें प्रमोशन आदि के अच्छे योग बनेंगे. कार्यस्थल में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यदि व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा धन प्राप्ति के नए साधन बनेंगे.


शिक्षा (Singh Education Rashifal 2024): शिक्षा और संतान को लेकर सिंह राशि वालों के लिए 2024 का साल अच्छा है. संतान द्वारा शुभ कार्य में अच्छा परिणाम मिलेगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी. उच्च शिक्षा का विचार हो तो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के योग भी बनेंगे.


वैवाहिक जीवन (Singh Marriage Life Rashifal): सिंह राशि वालों के लिए 2024 का वर्ष गृहस्थ मामले में मिले-जुले प्रभाव देने वाला है. यदा-कदा कुछ झगड़ा परेशानियां, शादी की संभावनाएं बनी रहेंगी लेकिन स्वतः ही परेशानियों से निकल जाएंगे.


उपाय (Singh Rashi Upay): शिव चालीसा, दशरथ कृत शनि स्तोत्र का रोजाना पाठ करें. आवारा कुत्तों को रोटी दें.


ये भी पढ़ें: Rashifal 2024: साल 2024 इन 4 राशियों के लिए रहेगा लकी? क्या छप्पर फाड़ के बरसेगा धन, जानें वार्षिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.