एक्सप्लोरर
Advertisement
Leo Monthly Horoscope December 2023: सिंह राशि वाले मेहनत के बूते बिजनेस में कमाएंगे खूब लाभ, जानें मासिक राशिफल
Leo Monthly Horoscope 2023: सिंह राशि वालो के लिए दिसंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें सिंह का मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Leo Monthly Horoscope December 2023: सिंह राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी. लेकिन बिजनेस मार्केट की वैल्यू में कमी आएगी. मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने यात्रा में सतर्कता बरतें. जानते हैं. सिंह राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Leo December 2023 Rashifal).
सिंह व्यापार और धन (Leo Monthly Business Horoscope)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे इस महीने में आप अपने बिजनस की क्वालिटी और सर्विस में सुधार की पूरी कोशिश में रहेंगे.
- केतु-शनि का षडाष्टक दोष रहने से आपके बिजनस एसेट्स में इस महीने कुछ कमी संभव है, जिससे आपकी बिजनस की मार्केट वैल्यू घट सकती है, मेहनत को दुगुना कर लीजिएगा.
- 24 दिसंबर तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वेब डिजाइनिंग, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग, मीडिया, फैशन जैसे बिजनेसेज में प्रॉफिट के योग हैं.
- 27 दिसंबर तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा व मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से किसी नए स्टार्ट अप में किया गया स्मॉल इन्वेस्टमेंट आपको बिग अचीवमेंट की ओर ले जा सकेगा, इसमें संशय लग रहा है.
सिंह राशि नौकरी-पेशा (Leo Monthly Job-Career Horoscope)
- 27 दिसंबर तक चतुर्थ भाव में मंगल रूचक योग बनाएगे व मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगारों को अपनी कुछ बढ़िया स्किल्स डेवलपमेंट करनी होगी जो जॉब दिला सके.
- 24 दिसंबर तक शुक्र का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने आपका ऑवर कॉन्फिडेंस आपको, किसी नई जॉब की तलाश में लगा सकता है, जो फिलहाल ठीक नहीं है.
- 15 दिसंबर तक चतुर्थ भाव में व 28 दिसंबर से पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे फ्री लांसर्स अपने सपनों को साकार करने के भरसक प्रयास करते दिखेंगे.
- 16 दिसम्बर से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष व केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रॉफेशन में आपकी सीनियर्स के साथ चर्चा कब बहस में तब्दील हो जाए, पता नहीं चलेगा, संभल कर जनाब.
सिंह फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Leo Monthly Family and Love Horoscope)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे इस महीने में मैरीड लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.
- 24 दिसंबर तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमिली लाइफ अच्छी होने के कारण आप इस मामले में रिलेक्स फील करेंगे.
- 24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध व 27 दिसंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव पार्टनर के साथ इस महीने में सुकून भरा समय बीतने की अच्छी संभावनाएं हैं.
सिंह राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Leo Monthly Education & Sports Horoscope)
- गुरु-केतु का षडाष्टक दोष रहने से इस माह कम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए इंतजार करना या नेगेटिव रिजल्ट्स आपका मॉरल डाउन कर सकता है.
- गुरु का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग व गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने के एक्स्ट्रा एफर्ट्स आगे आपको कोई बड़ी सक्सेस दिला सकते हैं.
- शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से इस माह हो सकता है कुछ लोग कॉन्फिडेंस गेन नहीं कर पाएं. अपने सीनियर्स और गाइड की शरण, आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती है.
सिंह राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Monthly Health & Travel Horoscope)
- षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि स्वगृही होकर सप्तम भाव में शश योग बनाकर विराजित होने से हेल्दी और फिट रहने के लिए फिजीकल और मेंटल दोनों पर पर बराबर ध्यान देंगे.
- गुरु का अष्टम भाव में 2-12 का सम्बध, केतु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर व 28 दिसंबर से मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने ट्रैवलिंग में खास सतर्कता बरतना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- 7 त्रिकोणी ध्वजा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं व हनुमान अष्टक व हनुमान बाहुक का पाठ करें. सपरिवार निर्धन को फलों का दान करें.
16 दिसंबर मलमास पर- अगर आपका मन किसी बात को लेकर उलझा हुआ है और आप अपनी उलझनों से बाहर निकलना चाहते हैं, तो किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जरूर जाएं और नमः समस्त भूतानां आदि भूताय भूभृते। अनेक रुप रुपाय विष्णवे प्रभविष्णवे मंत्र का जाप करें.
16 दिसंबर मलमास पर- अगर आपका मन किसी बात को लेकर उलझा हुआ है और आप अपनी उलझनों से बाहर निकलना चाहते हैं, तो किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जरूर जाएं और नमः समस्त भूतानां आदि भूताय भूभृते। अनेक रुप रुपाय विष्णवे प्रभविष्णवे मंत्र का जाप करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
ट्रेंडिंग
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion