Singh Rashifal June 2024:सिंह वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत, लेकिन यात्रा के दौरान बरतें सावधानी, पढ़ें मासिक राशिफल
Leo Monthly Horoscope 2024: सिंह राशि (Singh) वालों के लिए जून (June 2024) का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से सिंह का मासिक राशिफल.
Singh Rashifal June 2024: सिंह राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में प्रगति आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन भी इस महीने बढ़िया रहेगा. बस यात्रा के दौरान सावधानी रखें.
आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.
सिंह राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Leo June 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से होम क्लिनिंग बिजनसमैन की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहने वाली है. सप्तम भाव में शनि (Shani Dev) शश योग बना रहे हैं जिससे लघु उद्योगों से जुड़े लोगों के लिए धन लाभ के संयोग बन रहे हैं. शनि-राहु (Shani-Rahu) का 2-12 का सम्बध रहने से अगर आप इस बीच टायर और बैटरी रिसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं, तो जांच परख करके ही करें.
11 जून तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) रहेगा जिससे आप फिजूल खर्च करने से बचें और समय-समय पर अपने खर्चे और जमा पूंजी का हिसाब-किताब करते रहें. 14 से 28 जून तक बुध (Budh) का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनसमैन को कोई अच्छी सी डील मिलेगी. साथ ही आपकी पुरानी जमीन-जायदाद से भी आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 11 जून तक दशम भाव में शुक्र स्वगृही होकर मालव्य योग (Malavya Yoga) बनाएंगे जिससे जून मंथ करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिलेगी. गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है.
14 जून तक सूर्य का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सोलर बिजनेस ऑफिस में कार्य करने वाले एम्प्लॉइड पर्सन को धन के मामलों में कोई परेशानी नहीं होगी. केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आपको किसी सरकारी क्षेत्र में कोई अच्छी नौकरी मिलेगी जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जून तक दशम भाव में शुक्र स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे दूसरे शहर में रहकर नौकरी कर रहे लोगों को जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अधिक मौका मिलेगा, आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी, जिसे पाकर आपके प्यार में मिठास आयेगी और रिश्तें भी मजबूत होंगे.
सप्तम भाव में शनि शश योग बना रहे है जिससे नवविवाहित जोड़ों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. एक दूसरे के साथ मीठी नोक-झोंक होगी, जिससे दोनों के बीच मिठास और बढ़ जाएगी. 12 जून से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लवमेट के लिए भी जून मंथ बेहतरीन रहने वाला है, रिश्तें में मजबूती आएगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे खेल जगत से जुड़े लोगों को कई सुनहरे मौके मिलेंगे, लेकिन उन मौकों को भुना पाने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से स्टडी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. 11 जून तक दशम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अपनी शिक्षा को लेकर आप जो भी फैसला लें, उसमें बड़ों का सहयोग जरुर लें.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. कंधों में दर्द, जोड़ों में दर्द आदि जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है. शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे यात्रा करते समय सावधनी बरतें कुछ समस्या हो सकती है. जिन लोगों को मधुमेह संबंधी समस्या है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें, लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक हो जाएगा.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi June 2024 Upay)
06 जून शनि जयंती पर (Shani Jayanti 2024)- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और लोहे का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर (Nirjala Ekadashi)- भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए और स्वयं भी पीले वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए. इस दिन श्रीहरि को शहद और गुड़ का भोग लगाएं. इसके अलावा पीले मीठे चावल प्रसाद के रूप में गरीबों में बांट दें.
ये भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में दांतों का टूटना और चूर-चूर हो जाना किस बात का है संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.