Singh Rashifal Today, Leo Daily Horoscope for 13 October 2022: सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बढ़िया रहने वाला है. आज आपको बुद्धि व विवेक से काम लेने की जरूरत है. आइए जानते हैं सिंह राशि का राशिफल (Leo Horoscope Today)-
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहने वाला है. आज आपको शासन व्यवस्था का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आप अपने सरकारी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे लेकिन कुछ अधिकारी उस में अड़चन डालने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे. जिससे आपको थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता है. राजनीति की दिशा में यह गए प्रयासों में सफलता मिलेगी और आप अधिक मेहनत करते हुए नजर आएंगे. आज आपको व्यापार के किसी भी निर्णय को बुद्धि व विवेक से ही लेना बेहतर रहेगा. किसी के बहकावे में आकर लिया गया आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है आपको ध्यान देना होगा.
संध्या के समय आज आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं यह दावत आपको मित्र के परिवार में किसी की सफलता को लेकर दी जा रही है, जिसमें सभी लोग उपस्थित होंगे और खूब मौज मस्ती करेंगे. सभी मित्र बनकर कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं जिससे कुछ टाइम एक साथ व्यतीत कर पाए. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा है. आप अपने कार्यों में व्यस्त नजर आएंगे और अपने कामों को पूरी ईमानदारी से करेंगे, जिससे आपके सीनियर आपसे खुश होंगे और आपका प्रमोशन करने का सोच सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो आज आपको अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
Diwali 2022: दिवाली के दिन कर लें ये 4 काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Dhanteras 2022: धनतेरस की रात इन जगहों पर जलाएं दीपक, धन की कमी होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.