Singh Rashifal May 2024: सिंह राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में प्रगति आएगी और लाभ मिलेंगे. पारिवारिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. इस दौरान प्रियजनों के साथ संघर्ष और झगड़े की स्थिति बन सकती है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
सिंह राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Leo May 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे आपका व्यापार बहुत मजबूत होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. 10 मई से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे वीडियों गेम क्रियेटर बिजनस में सफलता मिलेगी और आप नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.
राहु की पाचवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से देश-विदेश या सरकारी टेंडर का बिजनस करने वाले बिजनसमैन को अच्छा मुनाफा मिलेगा. 19 मई से दशम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग व मालव्य योग रहेगा जिससे महीने के मध्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे, आपको अपने व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ऐसे लोग जो नए जॉब की तलाश में हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. अष्टम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष बन रहा है जिससे कॉन्टेक्ट बेसिस कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
14 मई से सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में कई बार किसी काम को लेकर खुशी मिलेगी साथ ही अपने काम पर फोकस कर पाएंगे. केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से विरोधियों के द्वारा ऑफिस में आपके कार्य में गलतियां निकाली जाएगी, जिससे आपको तनाव का सामना करना पड़ेगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): महीने के शुरुआत से 18 मई तक गुरु-शुक्र का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपके और आपके प्रियजन के बीच संघर्ष और झगड़े हो सकते हैं. 19 मई से दशम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग व मालव्य योग रहेगा जिससे दाम्पत्य जीवन में तनाव दूर होंगे और आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे.
अष्टम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे बात-बात में लोगों के बीच सामंजस्य का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, एक-दूसरे की बातों को सुनने और समझने में समस्या होगी इससे वाद-विवाद बढ़ सकते हैं.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 10 से 18 मई तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे प्रतियोगी परीक्षा के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. 19 मई से शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे शिक्षा और करियर के मामलों में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके प्रयास सफल होंगे. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे.
राहु की पाचवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विदेश में पढ़ने और करियर बनाने वालों की चाह को पंख मिल सकते हैं. गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे स्टूडेट्स को अपने प्रॉजेक्ट टास्क को पूरा करने या लक्ष्य हासिल करने के लिए कुछ चुनौती पूर्ण माहौल मिलेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): अष्टम भाव मे मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे किसी भी तरह की लापरवाही की वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है. केतु की सातवीं अष्टम भाव पर होने से दोस्त और परिवार के साथ अपने शहर के आस-पास ही कहीं पिकनिक स्पॉट पर जा सकेंगे. सीने में जकड़न और जलन हो सकती है. पीठ दर्द परेशान कर सकता है और पेट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi May 2024 Upay)
10 मई अक्षय तृतीया पर- श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें. फूूल का दान करें और गरीबों को भोजन कराएं. अक्षय तृतीया के दिन सोने के गहनों की खरीदारी करना आपके लिए शुभ होगा.