Singh Rashi Ki Khoobiyan: हर राशि का अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है जो उसे दूसरों से अलग करता है. किसी की कमियां और खूबियां इस पर निर्भर करती हैं कि वो किस राशि का है. सभी राशियों में सिंह राशि वाले बेहद खास होते हैं. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है जिसके प्रभाव से इन लोगों में गजब की नेतृत्व क्षमता पाई जाती है. स्वभाव से यह लोग बहुत ईमानदार होते हैं. खूबियों के साथ-साथ उनमें कुछ कमियां भी होती हैं. आइए जानते हैं सिंह राशि के बारे में सबकुछ.


सिंह राशि की विशेषताएं


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व का गुण जन्मजात होता है. यह लोग निडर, साहसी और दृढ़-निश्चयी होते हैं. यह लोग एक राजा की तरह जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं. इनका व्यक्तित्व बेहद जोशीला और आकर्षक होता है. यह लोग बेझिझक अपनी बात सबके सामने रखते हैं और अपने फैसलों पर अड़े रहते हैं. इनके अनोखे अंदाज की वजह से लोग इनके प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. यह लोग सच्चे दोस्त साबित होते हैं. 


सिंह राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व 


यह लोग गतिशील और आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. यह लोग महत्वाकांक्षी, साहसी, मजबूत इच्छाशक्ति वाले, सकारात्मक और आजाद ख्यालों वाले होते हैं. इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है. यह लोग सीधी बात करने में यकीन रखते हैं. इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि इन्हें क्या चाहिए और उसे पाने के लिए यह पूरी जान लगा देते हैं. इस राशि के लोग खुशमिजाज, बुद्धिमान और खुले विचार वाले होते हैं. इनका व्यक्तित्व करिश्माई होता है हालांकि दिखने में यह सामान्य होते हैं. 


सिंह राशि की कमियां 


सिंह राशि वाले स्वभाव से बेहद गुस्सैल होते हैं. दुखी हो जाने पर यह लोग आक्रामक भी हो सकते है. यह लोग काफी संवेदनशील होते हैं और जब इनके आदर्शों की आलोचना होती है तो यह नाराज भी जाते हैं. स्वभाव से यह लोग जिद्दी होते हैं और अपनी बात मनवाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं. इन लोगों को लगता है कि यह लोग जो भी बोलते या करते हैं वो हमेशा सही ही होता है.


ये भी पढ़ें


बेडरूम से फौरन हटा दें ये चीजें, दांपत्य जीवन में आती है दरार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.