Solar Eclipse 2021, Shani Amavasya 2021, Surya Grahan 2021 December : दिसंबर के महीने में बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है. पंचांग के अनुसार 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दिन अमावस्या की तिथि है. इस बार की अमावस्या तिथि शनिवार के दिन पड़ रही है. इस कारण इसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है. एक ही दिन शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण होने से कुछ राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है.


सूर्य ग्रहण 2021
पंचांग के अनुसार 4 दिसंबर 2021, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लगेगा. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव, शनि देव के पिता है. मान्यता है कि ग्रहण के समय सूर्य पीड़ित हो जाते हैं. यानि इस दिन ग्रहण के कारण शनि देव के पिता सूर्य देव पीड़ित रहेंगे. यद्पि शनि और सूर्य संबंध के बारे में कहा जाता है कि शनि देव की अपने पिता से नहीं बनती है, क्योंकि इनके पिता ने शनि देव की माता 'छाया' अपमान कर दिया था. लेकिन फिर भी साल में एक बार सूर्य देव अपने पुत्र की राशि मकर में कुछ समय के लिए आते हैं. वर्तमान समय में शनि देव अपनी ही राशि यानि मकर राशि में विराजमान हैं.





सूर्य ग्रहण का टाइम
4 दिसंबर 2021 को लगने वाला सूर्य ग्रहण उपछाया ग्रहण है. यानि कि पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है. इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण को दक्षिणी गोलार्ध के देश ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, दक्षिण अटलांटिक महासागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में देखा जा सकेगा. भारतीय समय के अनुसार लगभग सूर्य ग्रहण प्रात: 10:58 बजे से आरंभ होकर 3:06 बजे तक रहेगा.

 

राशिफल (Horoscope)




कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- सूर्य ग्रहण के दौरान वृषभ राशि वालों को सेहत का ध्यान रखना होगा. आपकी राशि में सूर्य ग्रहण से ठीक 15 दिन पूर्व चंद्र ग्रहण लगा था. इसलिए आपकी राशि पर इसका अधिक प्रभाव पड़ने जा रहा है. आपको वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी. वाणी को खराब न होने दें. तनाव और विवाद की स्थिति से बचें.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- कन्या राशि के स्वामी बुध है.जो इस दिन वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे. वृश्चिक राशि में ही सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसलिए आपको धन और व्यापार के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सेहत और दांपत्य जीवन को लेकर गंभीर रहें. शत्रुओं से सावधान रहें. जल्दबाजी में कार्यों को करने से बचें.


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- महत्वपूर्ण और नजदीकी संबंध प्रभावित हो सकते हैं. मन को काबू में रखने का प्रयास करें. नहीं तो धन की हानि हो सकती है. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. हिसाब किताब में कमजोर पड़ सकते हैं. कर्ज लेने की स्थिति से बचें. सेहत का ध्यान रखना होगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है


December 2021: कल से आरंभ हो रहा है, वर्ष 2021 का आखिरी महीना, इन राशियों पर बरस सकती है 'गणेश' जी की कृपा