Solar eclipse 2021 on December 4: सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. सूर्य ग्रहण जब लगता है तो देश दुनिया के साथ-साथ मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करता है. सूर्य ग्रहण कब लगने जा रहा है आइए जानते हैं-


दिसंबर 2021 में कब लगेगा सूर्य ग्रहण
पंचांग के अनुसार 4 दिसंबर 2021, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लगने जा रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण वृश्विक राशि में लगने जा रहा है. 


राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव- राशिफल


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- सूर्य ग्रहण से 15 दिन पूर्व आपकी राशि में चंद ग्रहण की स्थिति बनी थी. 15 दिन के भीतर दूसरा ग्रहण, ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. इसलिए आपको धन, सेहत और दांपत्य जीवन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर यही होगा कि अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें. जरूरत पड़ने पर ही धन का व्यय करें. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर भी देखा जा रहा है. कार्य स्थल पर कार्यों को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है. अनावश्यक विवादों में पड़ने से बचें. अहंकार से दूर रहें. शत्रु हानि पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- सूर्य ग्रहण को प्रमुख घटना माना जा रहा है. आपकी राशि में शनि देव विराजमान हैं. शनि देव को सूर्य पुत्र कहा जाता है. सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर भी प्रभाव पड़ने जा रहा है. संबंधों के मामले में सावधान रहें. किसी से ऐसी बात न बोलें जिससे संबंध खराब होने की स्थिति बनें. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : बच्चे में दिखाई देने लगें ये आदतें तो हो जाना चाहिए माता-पिता को सावधान


हर कोई आपको करे सलाम, जहां जाएं वहां मिले सम्मान तो इन ग्रहों को कभी न होने दें अशुभ