Diwali And Surya Grahan 2022: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और हर घर में विचरण करती हैं. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. दिवाली पर पूरे घर की साफ-सफाई की जाती है ताकि घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो सके. इस बार दिवाली और गोवर्धन पूजा के साथ सूर्य ग्रहण का संयोग बन रहा है. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. आइए जानते हैं ग्रहण और सूतक काल के बारे में सबकुछ.
सूर्य ग्रहण का दिन और समय (Solar Eclipse Date and Time)
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इस साल दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को लगेगा. यह आंशिक ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू होकर शाम 05:42 मिनट पर खत्म होगा.
इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022 In India)
सार का आखिरी सूर्य ग्रहण यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग, एशिया का दक्षिण-पश्चिमी भाग और अटलांटिक में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. भारत में यह ग्रहण दिल्ली,गुजरात, राजस्थान,पंजाब, उत्तराखंड, लेह, जम्मू-श्रीनगर में अच्छे से देखा जा सकेगा.
सूतक काल का समय (Sutak Timing)
सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. चूंकि भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे से दिखाई देगा. ऐसे में भारत में इसका सूतक काल सुबह 4 बजे से मान्य होगा. सूतक काल में कोई भी शुभ काम और पूजा -पाठ नहीं किए जाते हैं. सूतक के समय सभी मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. इसलिए गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को होगी और भाई दूज 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें
दिवाली इस दिन है, जानें मुहूर्त, रात्रि में लक्ष्मी पूजा में इन खास चीजों का रखें ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.