Solar Eclipse 2023, Mangal and Budh Yuti Effect: गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. ज्योति शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को अशुभ माना गया है और इसका प्रभाव कभी राशियों पर पड़ता है. लेकिन ग्रहण के दिन ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी राशियों पर पड़ेगा.


ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन मंगल की राशि मेष में बुध भी विराजमान रहेंगे और बुध की राशि मिथुन में मंगल ग्रह होंगे. ऐसे में मंगल और बुध की युति होगी. मंगल और बुध की इस युति को कई राशियों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है, क्योकि मंगल और बुध दोनों एक-दूसरे के शत्रु हैं. जानते हैं मंगल और बुध की युति किन राशियों के लिए अशुभ साबित होगी.



सूर्य ग्रहण में मंगल-बुध की युति से बचकर रहें ये 5 राशि वाले लोग



  • मेष राशि: सूर्य ग्रहण में मेष राशि वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. बुध और मंगल का यह राशि परिवर्तन मेष राशि के लिए बहुत अशुभ साबित हो सकता है. इससे आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी, कानूनी मामलों में फंस सकते हैं, व्यापार में नुकसान हो सकता है और साथ ही धनहानि की भी संभावना है. इसलिए इस दौरान किसी तरह के निवेश और अनावश्यक खर्चों से बचें.

  • वृषभ राशि: सूर्य ग्रहण के दिन मंगल और बुध का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. आपको कार्य में सफलता नहीं मिलेगी और मानसिक तनाव भी बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें. यात्रा और अनावश्यक खर्चों से दूरी बनाएं तो बेहतर रहेगा.

  • कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों के लिए भी मंगल-बुध की युति अशुभ साबित होगा. इस दौरान आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे और घर-परिवार का माहौल भी आपको परेशान करेगा. वहीं जीवनसाथी के साथ भी छोटी-मोटी बातों को लेकर मनमुटाव रहेगा. इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें.

  • तुला राशि: सूर्य ग्रहण के दिन मंगल और बुध की युति से बनने वाले अशुभ योग का परिणाम आपके लिए भी अशुभ रहेगा. इस दौरान सेहत को लेकर परेशानी झेलनी पड़ेगी और जीवनसाथी के साथ भी मतभेद हो सकते हैं. किसी भी तरह के निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.

  • मकर राशि: मंगल और बुध की युति का अशुभ प्रभाव मकर राशि वाले लोगों की सेहत पर पड़ेगा. आपको आंख और गले से संबंधित परेशानी हो सकती है. इसलिए सेहत का ध्यान रखें. स्वास्थ्य बेहतर नहीं होने के कारण कामकाज में भी ध्यान लगा पाना मुश्किल होगा.

  • ये भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023: 20 अप्रैल को 100 साल बाद लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, ज्योतिष से जानिए ग्रहण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.