Solar Eclipse 2023: अप्रैल में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए ग्रहण को लेकर क्या है नासा की रोचक जानकारी
Solar Eclipse 2023, Nasa Report: विज्ञान के अनुसार एक ग्रहण की स्थिति तब बनती है, जब 3 खगोलीय पिंड संरेखित होते हैं. 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर नारा ने रोचक जानकारी दी है.
Solar Eclipse 2023, Nasa Report: सूर्य ग्रहण का ज्योतिष दृष्टि में काफी महत्व होता है. मान्यता है कि ग्रहण का प्रभाव मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों पर पड़ता है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से तो ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है. इसलिए ग्रहण में मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं और पूजा-पाठ जैसे कार्य भी वर्जित होते हैं. बता दें कि, इस साल का पहला ग्रहण गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को लगने वाला है.
खगोल विज्ञान में ग्रहण लगने की घटना को खगोलीय घटना माना गया है. इसके अनुसार ग्रहण लगने की स्थिति तब बनती है जब 3 खगोलीय पिंड संरेखित होते हैं. अप्रैल में लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर नासा द्वारा रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस सूर्य ग्रहण को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए अपनी आंखों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें. जानते हैं नासा के अनुसार सूर्य ग्रहण का अवलोकन करने के से जुड़ी जानकारी.
क्या भारत में दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
अप्रैल में लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई देगा. नासा की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम तट के एक्स माउथ शहर में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई. एक्स माउथ में आंशिक सूर्य ग्रहण करीब 3 घंटे तक होगा, जोकि सुबह 06:04 से 09:02 तक रहेगा. वहीं पूर्ण सूर्य ग्रहण को केवल एक मिनट के लिए ही देखा जा सकेगा. सुबह 07:29 से 07:30 के बीच पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. माउथ एक्स के अलावा दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में भी सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. पश्चिम गोलार्ध में भी इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. लेकिन भारत में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि नासा के मुताबिक भारत के लोग ऑस्ट्रेलिया के लाइव स्ट्रीम के माध्यम से इस ग्रहण को देख सकते हैं.
सूर्य ग्रहण के अवलोकन के लिए नासा की रिपोर्ट
साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने वाला है. इसमें 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण होंगे. इन सभी ग्रहण को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में देखा जा सकेगा. लेकिन बात करें 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण की तो, नासा की रिपोर्ट के अनुसार इस सूर्य ग्रहण को खुली या नंगी आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है. अगर आप सूर्य ग्रहण का अवलोकन करना चाहते हैं तो इसके लिए ब्लैक पॉलीमर, टेलीस्कोप,एल्यूमिनाइज माइनर या शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे सुरक्षित फिल्टर का इस्तेमाल सूर्य ग्रहण के नजारे को देख सकते हैं. इससे आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहे हैं दो बड़े अशुभ योग, इन 3 राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.