Solar Eclipse 2024: धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को बहुत अशुभ माना जाता है. इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ हर जीवन पर पड़ता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को लगने वाला है. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.
यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा. सूर्य ग्रहण कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. जानते हैं कि सूर्य ग्रहण की काली छाया से किस राशि के लोग परेशान हो सकते हैं.
मेष राशि (Aries)
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों की व्याकुलता बढ़ाने वाला है. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से आपके मान-सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है. ग्रहण की परछाई आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है. इस राशि के कुछ लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
मेष राशि के लोगों को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जिसका आपको भारी हानि हो सकती है. इस राशि के जो जातर व्यापार में हैं उन्हें भी घाटा हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण के अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो सकती है. इस राशि के लोगों को कारोबार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते भी बिगड़ सकते हैं. कन्या राशि वालों की सेहत भी इस समय अच्छी नहीं रहेगी.
कन्या राशि के जातकों को इस दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. इस राशि के लोगों को कोई भी शुभ काम करने और नया सामान खरीदने से बचना चाहिए. छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से पिता के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. इस समय आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. आप का धन कहीं फंस सकता है. कारोबार में भी आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस समय आपको कोई भी फैसला बहुत सावधानी के साथ लेना चाहिए.
इस समय लोगों के साथ आपके लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. पैसों के लेनदेन से आपको बचना चाहिए. इस राशि के लोगों को ग्रहण के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हर सफल व्यक्तियों में होती हैं ये खास आदतें, बनाती हैं दूसरों से बिल्कुल अलग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.