(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Grahan 2024 Live: सूर्य ग्रहण शुरू, कब समाप्त होगा ग्रहण, जानें
Solar Eclipse 2024 Time Live: सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है, 2 अक्टूबर 2024 को ग्रहण लगने से भारत सहित दुनिया के कई देशों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण के बारे में आइए जानते हैं.
LIVE
Background
Solar Eclipse 2024 Time Live: सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म (Hindu) में शुभ नहीं माना जाता है. वहीं खगोलीय दृष्टि से ग्रहण एक बड़ी घटना होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक लगते ही पूजा-पाठ समेत कई कार्य वर्जित माने जाते हैं. आइये जानते हैं साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के तिथि, समय, सूतक काल, लाइव स्ट्रीमिंग आदि से जुड़ी सारी डिटेल्स-
सूर्य ग्रहण कब लगेगा (Surya Grahan 2024 Date)
सूर्य ग्रहण बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा, जोकि इस साल का दूसरा और अंतिम ग्रहण होगा. हालांकि इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. भारत में दृश्यमान न होने के कारण यहां ग्रहण का सूतक (Sutak Kaal) भी मान्य नहीं होगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ही सूतक लग जाता है और धार्मिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाते हैं. यहां तक कि देवी-देवताओं की मूर्ति भी स्पर्श नहीं की जाती और मंदिर के कपाट भी बंद हो जाते हैं.
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 Timing in India)
बात करें सूर्य ग्रहण के समय की तो, भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगेगा और देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इस समय भारत में रात रहेगी. इसलिए यह ग्रहण भारत में दिखाई नही देगा. हालांकि अन्य कई देशों में ग्रहण को देखा जा सकेगा.
खास होगा इस बार का सूर्य ग्रहण
इस साल सूर्य ग्रहण अश्विन अमावस्या पर लग रहा है, इसे सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) कहते हैं, जोकि पितृपक्ष (Pitru Paksha 2024) का आखिरी दिन होत है. वहीं यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास होगा क्योंकि, इस बार वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा. इसे रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) भी कहते हैं. ऐसा तब होता है जब अमावस्या (Amavasya) के दिन सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Solar Eclipse October 2024: सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को, भारत में कब, कहां और कैसे LIVE देखें 'रिंग ऑफ फायर का नजारा'
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
(surya grahan 2024 end time) सूर्य ग्रहण 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा
सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 की रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू हो चुका है जो 3 अक्टूबर 2024 को 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में ये नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए इसका प्रभाव भारत में कम देखने को मिलेगा, लेकिन जिन देशों में यह पूर्ण रूप से दिखाई देगा वहां पर इसका असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा.
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरुर करें ये 1 काम
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में झाड़ू और नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में प्रवेश सूर्य ग्रहण की नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं.
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण 2025 में कब ?
आज का सूर्य ग्रहण 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण है. इसके बाद 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण लगेगा. इस दिन चैत्र अमावस्या है.
सूर्य ग्रहण में ये 5 चीजें नहीं होती अपवित्र
तुलसीदल, जौ, गंगाजल, कुश और तिल ये पांच चीजें ग्रहण के दौरान भी पवित्र रहती हैं और इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रहण से पहली सूतक काल में तुलसीदल सभी तरल पदार्थ में डाल देना चाहिए, इससे वो वस्तु खराब नहीं होती.
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण कब लगता है ?
विज्ञान के अनुसार पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करता है जबकि चंद्रमा पृथ्वी के चारो ओर घूमती है. पृथ्वी और चंद्रमा घूमते-घूमते एक समय पर ऐसे स्थान पर आ जाते हैं जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक सीधे रेखा में रहते हैं. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाती है और वह सूर्य को ढक लेता है तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं.