Solar Eclipse 2025: मार्च के आखिर में लगेगा सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान
Solar Eclipse 2025:सूर्य ग्रहण को ज्योतिष में शुभ-अशुभ से जोड़ा जाता है. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू-छुरी का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी जाती है. गर्भवती महिला को इस समय सावधानी रखना जरूरी है.

Solar Eclipse 2025: ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को शुभ या अशुभ प्रभावों से जोड़कर देखा जाता है. गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इससे गर्भवती महिलाओं पर क्या असर पड़ सकता है? आइए जानते हैं:
सूर्य ग्रहण आकाश से जुड़ी हुई एक खास घटना है, जिसे विज्ञान और ज्योतिष दोनों में महत्वपूर्ण माना जाता है. वैज्ञानिकों के लिए यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जबकि ज्योतिष में इसे शुभ या अशुभ प्रभावों से जोड़ा जाता है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि माना जाता है कि इस समय निकलने वाली किरणें गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा असर डाल सकती है.
गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान ध्यान देने वाली बातें
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई सिलाई का कार्य नहीं करना चाहिए.
- ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू-छुरी का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय घर के अंदर ही रहना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली अदृश्य किरणें गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक हो सकती है.
- गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रहण के समय सोना अशुभ माना जाता है.
- ग्रहण के समय देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श करने से बचना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान खाना बनाने और खाने से बचने की सलाह दी जाती है, मान्यता है कि इस समय की अशुद्ध किरणें भोजन को दूषित कर सकती है.
2025 में होने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण को लेकर गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान घर के अंदर रहना, भारी काम न करना, और भोजन व मूर्ति स्पर्श से बचना उचित माना जाता है. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टि से कोई सिद्ध नुकसान नहीं है, फिर भी मानसिक शांति और परंपराओं के सम्मान के लिए जरूरी सावधानियां अपनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Qutub Minar: कुतुबुद्दीन ऐबक नहीं बल्कि कुतुब मीनार का नाम इस सूफी संत के नाम पर रखा गया था
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

