Solar Eclipse October 2024: सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को, भारत में कब, कहां और कैसे LIVE देखें 'रिंग ऑफ फायर का नजारा'
Solar Eclipse October 2024: सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा. यह साल 2024 का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण होगा, जोकि वलयाकार (Ring of Fire) होगा. भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 09:13 से तड़के 03:17 तक रहेगा.
Solar Eclipse October 2024: साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या (Sarv Pitru Amavasya) पर 2 अक्टूबर के दिन लगने जा रहा है. इस ग्रहण को लेकर सभी उत्साहित हैं, क्योंकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण न होकर वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) भी कहा जाता है.
बुधवार 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के बाद से ही भारत में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) भी शुरू हो जाएगी. 2 अक्टूबर 2024 के सूर्य और पृथ्वी के बीच चंदमा के आ जाने से धरती पर कई जगहों पर अंधेरा छा जाएगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि ग्रहण को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा (Surya Grahan 2024 Timing in India)
02 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण रात करीब 09 बजकर 13 मिनट पर लगेगा और देर रात या तड़के 03 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. जब सूर्य ग्रहण लगेगा तब भारत में रात होगी. इसलिए साल के आखिरी वलयाकार सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
कहां-कहां नजर आएगा सूर्य ग्रहण
भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा. लेकिन अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, आर्कटिक, दक्षिण अमेरिका, पेरू और फिजी जैसे देशों में इस ग्रहण को देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण को कैसे देखें
जान लें कि सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से न देखें, इससे रेटिना को नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए ऑप्टिकल या ग्लास का इस्तेमाल करें.
सूर्य ग्रहण कहां देखें लाइव (Surya Grahan Live Streaming)
हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में ग्रहण लगने की घटना को अशुभ माना जाता है. लेकिन खगोल वैज्ञानिकों और ब्रह्मांडीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह अद्भुत समय होता है. इसलिए कई लोग ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्सुक होते हैं. खासकर जब वलयाकार सूर्य ग्रहण हो तो दिलचस्पी और बढ़ जाती है.
भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन भारत में रहने वाले लोग लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं. दरअसल 2 अक्टूबर को NASA सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग आप इस लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं- https://eclipse-explorer.smce.nasa.gov/
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी क्या अक्टूबर में होगी सच, सूर्य ग्रहण से मिल रहे ये डरावने संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.