Surya Grahan Effect on zodiac: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. वैसे तो इस सूर्य ग्रहण से सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ेंगे. परंतु सूर्य ग्रहण के दौरान मुख्य रूप से मेष, कर्क और वृश्चिक राशियों के लोगों को विशेष सावधान रहना होगा. ज्योतिष्यों के अनुसार, इन तीन राशियों के लिए अन्य राशियों की तुलना में यह सूर्य ग्रहण बहुत अहम है. क्‍योंकि यह शनिचरी अमावस्‍या के दिन लग रहा है और इससे एक दिन पहले ही शनि अपनी राशि बदल रहे हैं. इसके चलते ग्रहण का बड़ा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. खासतौर पर इन 3 राशि वालों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह है.


मेष राशि : साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. इसलिए इस राशि के लोंगों पर सबसे ज्‍यादा असर रहेगा. इन जातकों को मानसिक तनाव रहेगा. शत्रु हावी हो सकते हैं. इस लिए सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो वे नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकेंगे. दुर्घटना की संभावना है. इसलिए जल्दबाजी करने से बचें. सूर्य ग्रहण के दौरान यात्रा से बचें.


कर्क राशि


कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस समय चंद्रमा मेष में राहु के साथ मौजूद रहेंगे. यह स्थिति मेष राशि के जातकों में मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. अज्ञात भय और नकारात्मकता हावी रहेगा. खर्चे बढ़ेंगे. इस समय जातकों को धैर्य बनाएं रखना चाहिए.


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान मान हानि का शिकार होना पड़ सकता है. इस लिए कम बोलना या बहुत सोच समझकर बोलना उनके लिए सबसे उत्तम होगा. विवादों से सावधान रहें. शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. खर्च बढ़ेंगे.


सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय : इन राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए गायत्री महामंत्र का जाप और अपने ईष्ट देव का स्मरण करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान इन्हें कुछ भी खाने से बचना चाहिए. सोच को सकारात्‍मक रखें और सेहत पर ध्यान दें. ग्रहण के बाद जातकों को दान जरूर देना चाहिए.





अप्रैल में लगेगा साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि के जातकों को होने वाला है धनलाभ




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.