Som Pradosh Vrat: आज सोम प्रदोष व्रत के दिन घर लाएं ये 4 चीजें, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर
Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत करने से सारे दोष और कष्ट मिट जाते हैं. इस दिन घर में कुछ चीजें लाने से घर में सुख, शांति और ऐश्वर्य का आगमन भी होता है. जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.
Sawan Pradosh Vrat: 28 अगस्त यानी आज प्रदोष व्रत है. यह सावन का आखिरी प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत का दिन भोलेनाथ को समर्पित है. आज सावन का सोमवार पड़ने की वजह से इस व्रत की महिमा और बढ़ गई है. शिव पूजन के लिए आज का दिन बहुत खास होता है. आज के दिन श्रद्धालु भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उनका व्रत रखते हैं और उनका विशेष पूजन करते हैं.
प्रदोष का व्रत त्रयोदशी के दिन रखा जाता है. जो प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है उसे, सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में आने वाले प्रदोष व्रत के दिन पूजा का दोगुना फल मिलता है. सोम प्रदोष के दिन घर में कुछ चीजें लाना बहुत शुभ होता है. इससे भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है.
प्रदोष के दिन घर लाएं ये चीजें
- सोम प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगा जल लेकर आना चाहिए. गंगा जल लाने के बाद इस जल को पूरे घर में छिड़कना चाहिए. प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगाजल छिड़कने से सुख-शांति आती है और समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
- सोम प्रदोष व्रत के दिन घर में एक छोटा सा त्रिशूल खरीदकर जरूर लाएं. इसे घर में रखना बहुत शुभकारी माना जाता है. माना जाता है कि इस घर में त्रिशूल लाने से घर के सदस्यों पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. यह घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म कर सारे कष्ट दूर करता है.
- इस दिन घर पारद का शिवलिंग भी घर लाना चाहिए. यह शिवलिंग चांदी और पारा धातु से निर्मित होता है. शास्त्रों में इसे बहुत पवित्र शिवलिंग का दर्जा दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में भी पारद शिवलिंग स्थापित हो वहां साक्षात भोलेनाथ निवास करते हैं. इस जगह माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का भी वास होता है. इनकी कृपा से धन की वृद्धि होती है.
- इस दिन घर में डमरू लाना भी बेहद शुभकारी माना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ के बाद डमरू जरूर बजाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन पर ऐसे सजाएं राखी की थाली, भाई-बहन का रिश्ता होगा और मजबूत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.