Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व है. साल में कुल 12 अमावस्या पड़ती हैं. अमावस्या तिथि कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होती है और इस दिन आकाश में चांद दिखाई नहीं देता है. लेकिन सभी अमावस्या में सोमवती अमावस्या का अधिक महत्व है. सोमवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इसे सोमवकी अमावस्या कहते हैं.


इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साल 2024 की आखिरी अमावस्या सोमवती अमावस्या होगी. सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन पड़ रही है. सोमवती अमावस्या पर इन राशियों को लाभ होने की संभावना है साथ ही साल के अंत के साथ नए साल की शुरुआत भी इन 4 राशियों के लिए शानदार हो सकती है.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान वृषभ राशि वालों को लाभ हो सकता है. बिजनेस और करियर में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी. 


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के बाद का समय शानदार रहेगा. नए साल में शादी-विवाह के योग बन सकते हैं. लंबे समय से अधूरे और अटके हुए कार्य पूरे होंगे. लव रिलेशन जो टूट चुके हैं उनमें मधुरता आएगी.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को नए साल में शानदार तोहफा मिल सकता है. आपका बिजनेस उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा और आपके कार्य सिद्ध होंगे. आप किस काम को भी करें मन लगाकर करें. आर्थिक तंगी दूर होगी, पैसा आने के साधन बढ़ सकते हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या शुभ लाभ लेकर आ सकती है. नए साल में कुंभ राशि वालों के लिए धन के आगमन के नए रास्ते खुल सकते हैं. आप एक नहीं बल्कि कई चीजों में कार्य करने के लिए अपने आप को सक्षम बना सकते हैं. नए वर्ष में धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी.


Shani Gochar 2025: 29 मार्च से किन राशियों के शुरू होंगे बुरे दिन, बचना है तो अभी से शुरू कर दें शनि के उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.