Chaitra Amavasya 2024: आज सोमवती अमावस्या है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या, चैत्र अमावस्या कहलाती है. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस दिन स्नान, दान और कई धार्मिक कार्य किये जाते हैं. चैत्र अमावस्या के दिन पूर्वजों को नमन किया जाता है.
चैत्र अमावस्या के दिन कई धार्मिक कार्य किये जाते हैं. चैत्र अमावस्या के दिन व्रत रखने से न सिर्फ पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है बल्कि व्रत करने वालों को भी बहुत लाभ मिलता है. आज के दिन कुछ खास उपाय करने से राहु-केतु शांत होते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
आज राहु-केतु को शांत करने के लिए करें ये उपाय
- सोमवती अमावस्या के दिन राहु स्त्रोत का पाठ करना अति उत्तम होता है. इस स्त्रोत के पाठ करने से राहु का बुरा प्रभाव कम होता है. इस दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से राहु का दुष्प्रभाव कम होता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करने से भी राहु-केतु के दोष दूर होते हैं. राहु-केतु को छाया ग्रह माना जाता है. शास्त्रों में मां दुर्गा को छायारूपेण संस्थिता कहा गया है. ऐसे में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से राहु-केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव शांत होते हैं.
- आज के दिन घर में शेषनाग के ऊपर नाचते हुए श्रीकृष्ण की तस्वीर लानी चाहिए. 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करने से भी उग्र राहु-केतु शांत हो जाते हैं.
- आज राहु-केतु के बीज मंत्रों का जाप करने से भी दोष दूर होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु का दोष हो उन्हें अमावस्या के दिन राहु-केतु के बीज मंत्रों का जाप करना चाहिए.
- ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, सोमवती अमावस्य के दिन कन्याओं को दही और हलवा खिलाने से भी केतु के दोष दूर होते हैं. जिनकी कुंडली में केतु दोष हो उन्हें हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखना चाहिए. माना जाता है कि हरे रंग का रुमाल रखने से केतु का दोष शांत होता है.
- अमावस्या तिथि पर कोई शुभ काम नहीं किया जाता है क्योंकि इस दिन पापी ग्रह राहु सबसे ज्यादा हावी होता है. माना जाता है कि सोमवती अमावस्या के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु दोष कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें
अमेरिका में शुरू हुई तैयारियां, आज सूर्य ग्रहण लगते ही छा जाएगा दिन में अंधेरा, भारत में क्या होगा?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.