Monday Upay: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि सोमवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
कर्ज से छुटकारा दिलाते हैं ये उपाय
शिव पुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें. सोमवार के दिन शिवजी पर एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. इस उपाय से धन संग्रहित होता है. साथ ही कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है.
जीवन की अड़चनें दूर करता है ये उपाय
जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं. सोमवार के दिन यह उपाय करने से अशुभता कम होती है और जीवन में सभी तरह के आनंदों की प्राप्ति होती है.
सुख-समृद्धि के उपाय
जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव पुराण के अनुसार,शंकर जी को गेहूं से बने पकवान का भोग लगाना उत्तम माना गया है. साथ ही सोमवार के दिन गेहूं के दान से कुल में वृद्धि होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
ये भी पढ़ें
यह 3 बातें दूसरों को बताने से होता है अपना नुकसान, जानें जीवन से जुड़े नीम करोली बाबा के मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.