Somwar Upay In Hindi: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. सोमवार का दिन ना सिर्फ शंकर भगवान बल्कि चंद्र देव को भी समर्पित होता है. चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अशुभ हो तो जीवन भर लोगों को अशांत मन और बेचैनी का सामना करना पड़ता है. कुंडली में चन्द्र ग्रह की अशुभता का प्रभाव मनुष्य के पूरे मन पर पड़ता है. कुंडली में चंद्र दोष हो तो गृह क्लेश, मानसिक विकार, माता-पिता की बीमारी, दुर्बलता, धन की कमी जैसी समस्याएं लगी रहती है. चंद्र दोष को दूर करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का दिन उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं सोमवार से जुड़े चमत्कारी उपाय.


सोमवार के दिन करें ये उपाय


चंद्र देवता की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए. शिव की उपासना से चंद्र देवता से संबंधी दोष दूर हो जाते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. सोमवार के दिन चंद्र देव की कृपा पाने के लिए चांदी के किसी पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा या चीनी डालकर सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इस दिन दूध और चावल की खीर बनाकर गरीब और असहाय लोगों को दान करना चाहिए. सोमवार के दिन दूध, चावल, सफेद कपड़े, चीनी, सफेद चंदन और दही का दान करने से चंद्र देव की कृपा मिलती है. सोमवार के दिन स्नान ध्यान कर सफेद रंग के वस्त्रों पहनने चाहिए.


इस दिन जरूरतमंदों को सफेद रंग की खाद्य सामग्री दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-शांति आती है. सिर्फ धार्मिक पूजा-पाठ के उपाय ही नहीं बल्कि व्यावहारिक रूप से भी तमाम उपाय करके चंद्र देव की कृपा पाई जा सकती हैं. चंद्रमा की कृपा पाने के लिए प्रतिदिन अपनी माता के पैर छूकर घर से बाहर निकलना चाहिए.


चंद्र दोष दूर करने का मंत्र


ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।।


चंद्र बीज मंत्र


ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।


चंद्रमा को नमस्कार करने का मंत्र


दधिशंख तुषाराभं क्षीरॊदार्णव संभवम्। नमामि शशिनं सॊमं शम्भोर्मकुट भूषणम्॥


ये भी पढ़ें


इन 6 राशियों को शुभ फल देगी गुप्त नवरात्रि, माता रानी की कृपा से होगा खूब लाभ



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.