Lord Shiva Mantra: सोमवार के दिन भोलनाथ की पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं. पुराणों के अनुसार शिवलिंग पर आस्थापूर्वक चढ़ाई गए जल और बेल पत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं. कुछ खास मंत्रों के जाप से शंकर भगवान प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. आइए जानते हैं शिव के इन खास मंत्रों के बारे में.
शिव का पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय
ये मंत्र भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र या मूल मंत्र कहलाता है. जो भी भक्त इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करते हैं उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. इससे व्यक्ति के अंतर साहस का संचार होता है.
शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और एश्वर्य की प्राप्ती होती है. इस मंत्र का जाप करने से पाप का नाश होता है, मानसिक शांति मिलती है और व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा आती. पूजा में इस मंत्र का जाप करने से शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु का भय समाप्त करता है. अगर किसी की कुण्डली में अकाल मृत्य का योग हो तो उसे महामृत्युंजय जाप जरूर करना चाहिए. नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से सभी तरह के रोग, दोष और सकंट समाप्त हो जाते हैं.
लघु महामृत्युंजय मंत्र
ॐ हौं जूं सः
जो लोग महामृत्युंजय मंत्र का जाप नहीं कर पाते हैं उनके लिए लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना उत्तम रहता है. रात के समय इस मंत्र का जाप करने से सभी असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं. लघु महामृत्युंजय मंत्र भक्तों की सारी परेशानियां दूर करता है.
ये भी पढ़ें
कभी भी मनी प्लांट लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.