Shiva's Favorite Things: सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है. आज के दिन भक्त शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. आज के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं. पुराणों के अनुसार शिव को कुछ चीजें बेहद प्रिय हैं और शिवलिंग पर आस्थापूर्वक इन्हें अर्पित करने से शंकर भगवान प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. आइए जानते हैं शिव को कौन सी चीजें बेहद प्रिय हैं.


भोलेनाथ को प्रिय हैं ये चीजें



  1. शंकर भगवान इतने भोले हैं कि वो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. सुबह स्नान करने के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की कृपा मिलती है.

  2. शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से व्यक्ति को सुख-शांति मिलती है. वहीं शक्कर से शिवलिंग का अभिषेक करने से समृद्धि में वृद्धि होती है और दरिद्रता दूर होती है. 

  3. भोलेनाथ को इत्र भी बहुत पसंद हैं. मान्यता है कि शिवलिंग पर इत्र लगाने से मन के विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सेहत अच्छी रहती है और व्यक्ति सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

  4. भगवान शिव को दही  और घी भी बेहद प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इससे व्यक्ति की शक्ति में भी वृद्धि होती है. 

  5. चंदन चढ़ाने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. शिवलिंग पर चंदन अर्पित करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है. शिवलिंग पर बिल्‍वपत्र चढ़ाने भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


Taurus Horoscope Today 10 October 2022: वृष राशि वालों को संतान पक्ष से मिल सकती है खुशखबरी, जानें राशिफल


Geeta Gyan: परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हों, बदलेंगी जरूर, श्रीमद्भगवद्गीता की ये बातें बदल देंगी जीवन


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.