New Year 2023: नया साल यानि 2023 में कोई भी ऐसी गलतियां न करें जिसके कारण आपका भाग्य प्रभावित हो. इस बार कुछ बातों का ध्यान रखें. यदि इन बातों का आप ध्यान रखते हैं तो लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी. धन संबंधी परेशानियां आपको छू भी नहीं पाएंगी. आइए जानते हैं
फ्यूज ट्यूबलाइट या बल्ब को घर से बाहर करें
घर में फ्यूज ट्यूबलाइट या बल्ब हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए, काफी लंबे समय तक खराब लाइट भविष्य के उजाले को कम कर देती है इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, की पूरे घर में कोई भी स्थान ऐसा न हो जहां 24 घंटे में एक बार भी रोशन न हो. ऐसी चीजें हमारी किस्मत में भी अंधेरा ला सकती हैं. यानि बरकत रूक सकती है.
घर में न रखें बंद घड़ी
वास्तु शास्त्र में घड़ी के महत्व के बारे में बताया गया है. यही कारण है कि बंद घड़ी को घर में रखना अपशकुन माना जाता है, घड़ी बंद रहना या धीमी चलना यह हमारे समय को खराब करती है. यह घर में निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है, मन से नकारात्मक विचारों का नाश करती है. इससे पारिवारिक कलह बढ़ती है.
खाली बाल्टी
शकुन शास्त्र के अनुसार दरवाजे पर खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए, पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है कि घर से निकलते समय भरी बाल्टी दिख जाए तो जिस प्रयोजन से जा रहें है वह कार्य बन जाता है. वहीं इसके विपरीत जब द्वार पर खाली बाल्टी रखी होती है तो वह खालीपन का सूचक है यानी जल का लोप हो गया है ऐसे में जिस प्रयोजन से जा रहें हैं उस काम से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
मकड़ी का जाला, देता है बुरे समय का संकेत
शकुन शास्त्र के अनुसार मकड़ी का जाला यदि घर में बार-बार लगता है तो इसे साफ कर देने में ही समझदारी है क्योंकि यह हमारे आने वाले खराब दिनों की ओर इशारा करता है. यह सब घर में बीमारी का आगमन होने के संकेत हैं. ईशान कोण (पूरब-उत्तर) में मकड़ी का जाला बिल्कुल नहीं लगना चाहिए क्योंकि यह भूस्वामी को तनाव देता है.
चटका या टूटा शीशा फौरन हटा दें
घर में टूटा या चिटका शीशा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह घर में नकारात्मकता लाता है. ऐसा होने से घर में रहने वाले लोगों के बीच मनमुटाव बना रहता है. एक बात और दो शीशे कभी आमने-सामने भी नहीं रखने चाहिए. यह भी भ्रम देते हैं. अशांति देते हैं. रोग लेकर आता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.