Capricorn Horoscope Today 4 July 2024: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. युवा जातकों की बात करें तो वाणी पर नियंत्रण रखें, आपकी वाणी के प्रभाव से आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है. किसी को बुरा ना बोले ना अपशब्द कहें, इससे आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है.
आज आपके घर परिवार में से किसी के यहां से कोई दुखद समाचार मिल सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं. धैर्य और संयम से काम लें.
जॉब (Job)-
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके दफ्तर में आपके पास एक के बाद एक कार्य की कथा लगी रहेगी, जिसको समय पूरा करने में समय के साथ दिमाग भी बहुत अधिक खर्च करना पड़ सकता है, परंतु आपकी करने से आपके अधिकारी बहुत अधिक खुश रहेंगे. आपका काम लोगों को पसंद आएगा और आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ सकती है.
हेल्थ (Health)-
आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु यदि आपके दांतों में कैविटी है तो आप डेंटिस्ट के पास जाकर अपने दांतों का इलाज अवश्य करें, इसको ज्यादा समय तक टालना ठीक नहीं होगा. समय रहते ही इसका इलाज करवाएं, और परहेज जरुर करें, वरना आपकी दिक्कत बढ़ सकती है और बड़ी बन सकती है.
बिजनेस (Business)-
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन का निवेश करना होगा तथा इसके साथ-साथ भविष्य के लिए कोई धन बचा कर रखना होगा अन्यथा, आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. बिजनेस में किसी भी आंखे मूंद कर विश्वास ना करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.