Safalta Ki Kunji: सामर्थ्य और योग्यता के सही आंकलन से ही मिल सकती है सफलता
Motivational Thoughts in Hindi: व्यक्ति के जीवन में सफलता के बहुत मायने हैं. हर कोई परिश्रम करता है. जरूरी नहीं है कामयाबी मिल ही जाए. ऐसे में इन दो तीन बातों का ख्याल रखकर हम सफलता तय कर सकते हैं.
Safalta Ki Kunji: सफलता के लिए एकाकीपन, भय, संकोच, भावुकता और हीनभावना जैसे अवगुण बाधक हो सकते हैं. ऐसे में कोई भी काम शुरू करने से पहले कार्यविशेष के लिए आत्मआंकलन करना बेहतर होगा. अपनी शक्ति, सामर्थ्य समय के प्रति एकाग्रता को ईमानदारी से परखने से जरूर सफलता मिलती है. इसी तरह किसी भी काम में असफल होने पर भाग्य को दोषी न मान पूरी शक्ति, निष्ठा के साथ लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाइए.
एक-एक पल का उपयोग करना अनिवार्य
सफलता के लिए समय का महत्व समझें. एक-एक पल उपयोग करना अनिवार्य है. हर इंसान के जीवन में एक बार सुअवसर जरूर दस्तक देता है. ऐसे में उसे पहचान कर इस्तेमाल करने का प्रयास करें. एक बार सफल न हों तो भी पछताकर या रोकर समय बर्बाद न करें. लक्ष्य निर्धारित करके ही सफलता की ओर बढ़ें. ऐसा न हो कि आपकी नीति के ढुल-मुल होने से असफलता ही हाथ लगेगी.
एक से अधिक लक्ष्य के लिए इसे ध्यान रखें
एक से अधिक लक्ष्य की सूरत में प्राथमिकता अनुसार तय करना होगा. निष्ठा और लग्नपूर्वक हर लक्ष्य की ओर बढे़ं. ये सही है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पडता है. वह भी किसी सीमा तक ही. इसलिए जीवन में हर काम सोच समझकर शक्तिअनुसार और योग्यता अनुसार चुनें और उसे पूरा करके ही दम लें. बहानेबाजी या टालते रहने की प्रवृति अकर्मण्य बना देती हैं.
इन्हें पढ़ें