तुला राशि में बनने जा रहा है 'मालव्य' राजयोग, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, दांपत्य जीवन में भी भर जाएंगी खुशियां
Raja Yoga: तुला राशि वालों के लिए आने वाले 27 दिन बहुत ही विशेष होने जा रहा है, तुला राशि में मालव्य नाम (Malavya Raja Yog) का राजयोग बनने जा रहा है. जानते हैं इस राज योग के फल.
![तुला राशि में बनने जा रहा है 'मालव्य' राजयोग, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, दांपत्य जीवन में भी भर जाएंगी खुशियां Success In Business Film Fashion Music Malavya Raj Yoga in Libra 06 September To 02 October Will Get Freedom From Financial Crisis Happiness In Married Life तुला राशि में बनने जा रहा है 'मालव्य' राजयोग, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, दांपत्य जीवन में भी भर जाएंगी खुशियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/cad7278e09ceb75d7a6a4e463b5f9939_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malavya Yog: 06 सितंबर को तुला राशि में शुक्र का गोचर आरंभ हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लग्जरी लाइफ, गैजेट्स, पर्यटन, फैशन, बाजार, विदेश और मनोरंजन आदि का कारक माना गया है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि में बहुत ही शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है, जिसे मालव्य योग कहा जाता है.
मालव्य राजयोग क्या है?
तुला राशि में मालव्य नाम का राजयोग बनने जा रहा है. ये योग तुला राशि में 06 सितंबर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मालव्य योग तब बनता है जब शुक्र जन्म कुंडली के केंद्र में विराजमान हो. पहला, चौथा, सातवां और दशवां भाव कुंडली का केंद्र माना गया है. इसके साथ ही वृष, तुला और मीन राशि में शुक्र मौजूद हों तो भी मालव्य योग का निर्माण होता है. शुक्र अब तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिस कारण इस राशि में यह शुभ योग बन रहा है.
मालव्य राजयोग का फल
मालव्य राजयोग के बारे में ज्योतिष ग्रंथ बृहत् पाराशर होरा शास्त्र में मिलता है. इस योग के बनने से व्यक्ति को हर प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही शान से जीवन को जीता है. जीवन शैली बहुत ही लग्जरी होती है. इस योग के बनने से व्यक्ति को व्यापार, फिल्म, फैशन, कला, संगीत आदि के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होती है. ऐसे लोगों के पास ज्ञान और धन की भी कोई कमी नहीं रहती है. लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. मालव्य योग जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में बनता है, वो दूसरों को प्रभावित करता है. ऐसे लोग लोकप्रियता के मामले में भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों के पास भवन, मकान और मंहगे वाहनों की भी कोई कमी नहीं रहती है. दांपत्य जीवन में भी ये राजयोग खुशियों का रंग भरता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)