एक्सप्लोरर
सफलता की कुंजी: औरों से रहें एक कदम आगे, डटकर करें मुकाबला
जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है. उसे सफल होने के लिए जिस क्षेत्र में वह कार्यरत है उस क्षेत्र में उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा करना पड़ता है. उस स्पर्धा में उसे बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए बल्कि उसे डट कर मुकाबला करना चाहिए. वास्तव में उसे अपने प्रतिद्वंद्वी से मात्र एक कदम ही तो आगे होना होता है.
![सफलता की कुंजी: औरों से रहें एक कदम आगे, डटकर करें मुकाबला success want one step ahead to other, do everything for it सफलता की कुंजी: औरों से रहें एक कदम आगे, डटकर करें मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/14235854/SAFALTA_KI_KUNJI_720x540_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप किसी दौड़ स्पर्धा में भाग ले रहे हैं तो आपको उस दौड़ में जीत के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी से मात्र एक कदम ही आगे होना होगा और जीत आपकी होगी. ऐसा नहीं होता कि आपको अपने साथी से मीलों आगे निकलना पड़ेगा. तो आप स्वयं विचार करिए कि आपको कितनी मेहनत करनी है. मात्र सामने वाले से एक कदम आगे रहना है.
अगर हम दूसरे क्षेत्रों की बात करें तो व्यापार में लगातार बदलाव होते रहते हैं. व्यापार लगातार सुधार की ओर अग्रसर होता है. इसलिए आपको भी अपने व्यापार में एक कदम आगे रहना चाहिए, तभी आप सफल हो सकते हैं. व्यापार में अपने उत्पाद को दूसरों से थोड़ा बेहतर बनाना होता है. व्यापार ही नहीं जीवन के सभी क्षेत्र में सफलता के लिए आपको आगे आ कर समाज को चौंकाना पड़ता है. मान लीजिए कि किसी आपको किसी विश्वविद्यालय के किसी विषय के स्वर्णपदक की चाहत है तो आपको मात्र दूसरे विद्यार्थियों से एक नंबर अधिक चाहिए. ये सही है कि प्रतिस्पर्धा में ऊपर से स्तर पर एक-एक कदम आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता है. जो व्यक्ति स्वयं सफल होता है उसने भी किसी दूसरे व्यक्ति से प्रतिस्पर्धा कर परास्त किया होता है उसे फिर से परास्त करने के लिए भी कठिन परिश्रम करना पड़ता है. विचार करें यह इतना भी कठिन नहीं है. आप अगर सच्ची मेहनत और लगन से कार्य करते हैं तो सफल हो सकते हैं.आपका आत्मविश्वास ब़ढ़ा होना चाहिए. आपको जीवन में सकारात्मक होना चाहिए कि दूसरा अगर कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं. कम से कम व्यापार में तो यही कहा जाता है कि सफल व्यवसाय के बीच ही आप भी एक और व्यवसाय शुरू कर सफल हो सकते हैं. यही सफल व्यापारियों के बीच आपसी बातचीत होती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)