Sukhi Vaivahik Jeevan ke Jyotish Upay: हर पति पत्नी के बीच थोड़े बहुत नोंक-झोंक होना आम बात होती है, पर जब ये लड़ाई-झगड़े रोज होने लगे, तो रिश्ते में दरार पड़ने लगती है और परिवार में तनाव बढ़ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं इन लड़ाई-झगड़े का असर परिवार के प्रत्येक सदस्य के जीवन को भी प्रभावित करता है. अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो हमारे द्वारा बताए गए इन उपायों को आजमाएं ताकि घर में क्लेश खत्म हो और सुख शांति बनी रहे.


इन उपायों को आजमाएं


उपाय नंबर 1 
अगर पति पत्नी के बीच बहुत अधिक लड़ाई होती रहती है तो 7 साबुत हल्दी की गांठ, पीतल का टुकड़ा, थोड़ा सा गुड इन सभी चीजों को लेकर ससुराल की दिशा की ओर फेंके दें. ऐसा  ऐसा करने से लड़ाई कम होगी और ससुराल में सम्मान भी मिलेगा.


उपाय नंबर 2 
लड़ाई-झगड़े से छुटकारा पाने के ल‍िए शिव-पार्वती मूर्ति के आगे न‍ियम‍ित रूप से घी का दीपक जलाएं और शिव चालीसा का रोज जाप करें और अपनी मनोकामना बोलें. ऐसा करने से कुछ दिनों में ही फर्क नजर आने लगेगा.


उपाय नंबर 3 
कई बार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने पर भी वाद विवाद बढ़ता है. ऐसे में थोड़ी सी हल्दी लें और घर के कोनों में फैला दें, इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी.


उपाय नंबर 4 
अगर काफी समय से तकरार चल रहा है तो गुरुवार के दिन हल्दी की एक गांठ लेकर एक माला के साथ ओम रत्यै कामदेवायः नमः मंत्र का जाप करें और रात के समय बेसन का बना भोजन ग्रहण करें. ऐसा एक महीने तक करें, फायदा होगा.


उपाय नंबर 5  
लड़ाई से बचने के लिए शुक्रवार के दिन कन्‍या को सफेद मिठाई खिलाएं. इस उपाय की शुरुआत शुक्‍ल पक्ष के शुक्रवार से करें और कम से कम 11 शुक्रवार तक ऐसा करें. थोड़े दिन में फर्क नजर आने लगेगा.


उपाय नंबर 6  
रोज-रोज के लड़ाई-झगड़े से मुक्ति पाने के लिए मातंगी यंत्र घर ले आएं और न‍ियम‍ित रूप से इसके सामने बैठकर 108 बार ‘ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट्स्वाहा’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से वैवाह‍िक जीवन में व्‍याप्‍त क्‍लेश दूर हो जाता है.


उपाय नंबर 7  
लड़ाई-झगड़े को जल्दी खत्म करने के लिए गेहूं का आटा पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें. फिर इसे सोमवार या शनिवार को पिसवा लें. हर बार आटा पिसवाते वक्‍त ऐसा ही करें, इससे पति-पत्‍नी के बीच मनमुटाव दूर होगा.


ये भी पढ़ें :-Totke For Daughter Marriage: ससुराल में बेटी रहेगी खुश, अगर विदाई के समय करेंगे ये टोटके


Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.