Cancer Horoscope 2021 in Hindi: कर्क राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन हो चुका है. पंचांग के अनुसार बीते 16 जुलाई 2021 को कर्क राशि में सूर्य देव ने मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश किया था. सूर्य का राशि परिवर्तन अहम माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के सूर्य का गोचर महत्वपूर्ण माना गया है. कर्क राशि में सूर्य के इस राशि परिवर्तन को कर्क संक्रांति भी कहा जाता है.
मंगल ग्रह का गोचर (Mars Transit In Cancer)
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा प्राप्त है. मंगल को एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल का स्वभाव उग्र है. पंचांग के अनुसार मंगल का गोचर कर्क राशि में बीते 2 जून, 2021 को सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर आए थे. कर्क राशि में सूर्य 20 जुलाई, 2021 शाम 5:30 बजे तक गोचर करेंगे, इसके बाद मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर होगा.
मंगल का स्वाभ
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस का प्रतीक माना गया है. मंगल ग्रह को एक उग्र और कू्रर ग्रह माना गया है. मंगल को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है. जन्म कुंडली के अलग अलग भावों में मंगल अलग अलग फल प्रदान करता है. मंगल से ही मांगलिक दोष, यानि मंगल दोष का निर्माण होता है. मंगल जब राहु के साथ होता है तो अंगारक योग बनता है.
सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit in Cancer 2021)
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. इसीलिए सूर्य देव को ग्रहों का अधिपति कहा गया है. सूर्य बीते 16 जुलाई 2021 को मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में आइ थे. सूर्य कर्क राशि में जब आते हैं तो इसे कर्क संक्रांति कहा जाता है. कर्क राशि में सूर्य 17 अगस्त तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य को आत्म और मान सम्मान का भी कारक माना गया है.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
कर्क राशि में ग्रहों के राजा और सेनापित विराजमान हैं. इसलिए कर्क राशि वालों को इस गोचर काल के दौरान विशेष ध्यान रखनें की जरूरत है. सूर्य और मंगल की युति होने से मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. क्रोध और अहंकार से दूर रहें. वाणी को खराब न करें. संयम और धैर्य के साथ कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करें. दांपत्य जीवन में मधुरता की कमी आ सकती है. कर्क राशि में मंगल को नीच का माना गया है.
ये भी पढ़ें:
Sun Transit 2021: सूर्य 16 जुलाई को दक्षिणायन होंगे, अब रात बड़ी और दिन होंगे छोटे
Sun Transit 2021: 20 जुलाई से सूर्य पुष्य नक्षत्र में करेंगे गोचर, सभी राशियां होंगी प्रभावित