(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Nakshatra Transit: सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों को करा सकता है धन की हानि, करना होगा ये उपाय
Sun Constellation Transit 2022: सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हो चुका है. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं, राशिफल.
Sun Transit 2022, Surya Nakshatra Transit Rohini: सूर्य ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजा माना गया है. इसलिए सूर्य को ग्रहों का अधिपति भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार 25 मई 2022 से सूर्य कृत्तिका नक्षत्र से निकल कर रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस नक्षत्र परिवर्तन का मेष से मीन राशि तक पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन इन राशि वालों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि (Aries)-मेष राशि वालों इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. आंखों से जुड़ा कोई रोग भी परेशान कर सकता है. धन का निवेश सोच-समझ कर करें, नहीं हानि उठानी पड़ सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे हैं छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. जीवनसाथी से वादविवाद की स्थिति न बनने दें. नहीं तो तनाव बढ़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)- सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन व्यापारियों और जॉब से जुड़े लोगों के लिए यह समय साधारण रहने वाला है. इस समय आपको सोच-समझ कर चलने की आवश्यकता है. वाणी में मिठास बनाए रखें. प्लान बनाकर कार्य करने से बिजनेस में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है. जरा सी लापरवाही आपके रिजल्ट को खराब कर सकती है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आलस का त्याग कर इन अवसरों पर खरा उतरने का प्रयास करें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए सूर्य का ये नक्षत्र परिवर्तन धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने के लिए कह रहा है. जॉब करने वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है. स्थान परिवर्तन की स्थिति भी बन सकती है. अहंकार न करें, नहीं तो हानि भी हो सकती है. उच्च पदों पर बैठे लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : जॉब और करियर में सफलता दिलाती हैं, चाणक्य की चमत्कारी बातें
Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती पर अपनी राशि के अनुसार जानें शनि का दान, बनेगें बिगड़े काम