Aditya-L1 Solar Mission: भारत का सौर मिशन आदित्य-एल1 कल 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 11:50 बजे लॉन्च किया जाएगा. हर किसी को  इस पल का बेसब्री से इंतजार है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस मिशन का नाम आदित्य है जो कि सूर्य का ही एक अन्य नाम है. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का खास महत्व है. जानते हैं सूर्य देव से जुड़ी मान्यताओं के बारे में.


वैदिक ज्योतिष में सूर्य का महत्व (Sun Significance In Astrology)


हिंदू धर्म सूर्य देव को देवता की उपाधि दी गई है. ज्योतिष में सूर्य देव को मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक माना जाता है. सूर्यदेव को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है. सूर्यदेव मेष राशि में उच्च के और तुला राशि में नीच के होते हैं. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अगर सूर्य देव उच्च के हों तो करियर में अच्छी सफलता,मान-सम्मान,लाभ और प्रशासनिक लाभ मिलता है.


वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर या फिर पीड़ित अवस्था में हो तो व्यक्ति को दिल और आंख से संबंधित बीमारियां झेलनी पड़ती हैं. इसके अलावा उन्हें पित्त और हड्डियों से संबंधित परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं.



सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है. हर दिन सूर्योदय होने पर लोग सूर्य को जल देने के बाद उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. सूर्य को जल अर्पित करने पर कई तरह के लाभ और पुण्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्यदेव महर्षि कश्यप के पुत्र हैं शनि देव सूर्यदेव के पुत्र हैं.


कुंडली में सूर्य कमजोर होने के लक्षण


जब किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होता है तो उसके मान-सम्मान में कमी आने लगती है. इन लोगों को सरकारी नौकरी पाने में भी कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इन जातकों के अपनो पिता के साथ संबंध बिगड़ने लगते हैं. सूर्य पर बुरे ग्रहों का प्रभाव होने से कुंडली में पितृ दोष का निर्माण हो जाता है.


सूर्य को मजबूत करने के उपाय


सूर्य मजबूत करने के लिए इससे संबंधित चीजें जैसे तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करना चाहिए. रविवार का व्रत रखने से सूर्य मजबूत होता है. इस दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. सूर्य को प्रसन्न करने के लिए जल्दी उठें और स्नान करके उन्हें अर्घ्य दें. 


सूर्य भगवान को अर्घ्य देते समय जल में कुमकुम, लाल फूल या इत्र इन तीनों या इनमें से कोई एक सामग्री डालकर अर्घ्य देने से विशेष शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तांबे के बर्तन से पानी पीने से भी सूर्य मजबूत होता है. 


ये भी पढ़ें


सितंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद लकी, करियर में होगी खूब तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.