Surya Gochar 2021: 10 जून गुरुवार को सूर्य ग्रहण लगा था. इसके ठीक पांच दिन बाद यानि 15 जून, मंगलवार को सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि में होने जा रहा है. यानि सूर्य देव अब वृष राशि से निकल कर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य जब किसी राशि में परिवर्तन करते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को संक्रांति कहा जाता है. मिथुन राशि में सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. इसलिए इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है.


मिथुन राशि का स्वभाव
सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में मिथुन को राशि चक्र में तीसरा स्थान प्राप्त है. मिथुन राशि का स्वभाव दोहरा माना गया है. इसीलिए इसे द्विस्वभाव वाली राशि भी कहा गया है. मिथुन राशि वाले बुद्धिजीवी  होते हैं और दूसरों के अधीन रहना इन्हें पसंद नहीं है. इनमें कई तरह प्रतिभाएं भी पाई जाती हैं. प्रेम के मामले में ये कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ये रिश्तों को निभाने वाले होते हैं. ये सहज किसी को अपनी राज की बातें नहीं बताते हैं. इन्हें कई बार समझने में दिक्कत आती है. ये दोस्ती करने में भी निपुण होते हैं.


सूर्य कब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे?
पंचांग के अनुसार सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश 15 जून, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 49 मिनट पर होगा. मिथुन राशि में सूर्य देव 16 जुलाई 2021 शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.


इन बातों का ध्यान रखें
सूर्य जब मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं तो व्यक्ति को स्वच्छता के नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए. क्योंकि इस दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस गोचर काल में व्यक्ति को अनुशासित जीवन शैली को अपनाना चाहिए और खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: दोस्ती और रिश्तों में इन बातों से आती है दरार, जानें आज की चाणक्य नीति