Horoscope , Surya Rashi Parivartan March 2022 : पंचांग के अनुसार होली के पर्व से पहले 15 मार्च 2022 को सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है. सूर्य मीन राशि में इस दिन सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेंगे. 14 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे. सूर्य राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल-



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- मेष राशि वालों को सूर्य गोचर कुछ अच्छे समाचार लेकर आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे हैं छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. जॉब करने वालों के लिए भी सूर्य शुभ फल लेकर आ रहे हैं.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- वृषभ राशि के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभ की स्थिति बना सकता है. अचानक धन लाभ या पद लाभ मिल सकता है. जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बनती दिख रही है. अपने लक्ष्यों को पाने में सफलता हासिल कर सकते हैं. परिश्रम में कमी न आने दें.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन साहस में वृद्धि कर रहा है. इस दौरान आप अपने परिश्रम से मन मुताबिक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. मान सम्मान भी वृद्धि होगी. अहंकार से दूर रहें. 

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में नकारात्मक फल लेकर आ सकता है. धन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. कार्यों में बाधा और चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें. कुछ नया करना चाहते हैं तो उसके लिए समय ठीक है.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर मिलेजुले फल लेकर आ रहा है. सूर्य आपकी राशि के स्वामी भी हैं. इस दौरान बड़े निर्णय लेने से बचें. धन की हानि भी हो सकती है. मानसिक रूप से परेशानी और तनाव महसूस कर सकते हैं. मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन आपको व्यस्त बना रहा है. इस दौरान आपके लिए भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. अधिक व्यस्त होने के कारण घर परिवार के लिए कम समय निकाल पाएंगे. व्यापार में भी लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. बॉस से बनाकर रखें. प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- तुला राशि वालों को इस दौरान सावधानी बरतनी होगी. लंबे समय से रूके हुए कार्य गति पकड़ सकते हैं या पूर्ण हो सकते हैं. जॉब करने वालों को लाभ होगा. आपके कार्यों की सराहना भी होगी. व्यापार में भी परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त होगा.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- वृश्विक राशि वालों को इस दौरान जॉब में विशेष सफलता मिल सकती है. जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं या जॉब बदलना चाहते हैं तो उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपके पास विचारों की कमी नहीं रहेगी. ये विचार आपको अच्छे परिणाम दिला सकते हैं.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- धनु राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर उन मामलों में बेहतर परिणाम देने जा रहा है, जिन कामों को आप लंबे समय से नहीं कर पा रहे थे, इस दौरान अपने विचारों को धरातल पर ला सकते हैं. व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. काम की अधिकता रहेगी. परिवार को कम समय दे पाएंगे.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- मकर राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में नकारात्मक फल दे सकता है. इस दौरान कुछ कार्य ऐसे भी करने पड़ सकते हैं जिनमें आपकी रूचि न हो. अनावश्यक यात्रा का भी योग बना हुआ है. वाणी दोष की स्थिति बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य को गोचर मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. इस दौरान भ्रम की स्थिति से बचें. संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी में मधुरता की कमी आ सकती है. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति दिखाई देगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- मीन राशि में ही सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है, इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर ही देखने को मिलेगा. जॉब करने वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है. प्रमोशन मिलने में आने वाली बाधा दूर हो सकती है. स्थान परिवर्तन की स्थिति भी बन सकती है. अहंकार न करें, नहीं तो हानि भी हो सकती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology : इस नाम की लड़कियां ससुराल को बना देती हैं स्वर्ग, बनी रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा


Holi 2022 : आखिर क्यों किया था शिव नें कामदेव को भस्म? जानें इसका क्या है राज? जानिए क्यों मनाते हैं रंगों का त्यौहार होली