Sun Transit 2022, Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य का यह परिवर्तन इसलिए सभी राशि वालों के लिए महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंक‍ि तुला राशि सूर्य की नीच राशि मानी गई है, यान‍ि यहां आकर सूर्य बहुत अधिक खुश नहीं रहते हैं, ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सूर्य सिंह राशि‍के स्‍वामी हैं, जो मेष राशि में उच्‍च के माने जाते हैं, जब सूर्य तुला राशि में होते तो ये नीच के हो जाते हैं. 


17 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 9 मि‍नट पर सूर्य देव, शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे. सूर्य तुला राशि में करीब एक माह तक रहेंगे, इस दौरान आपकी राश‍ि पर इसका क्‍या असर हो सकता है. जानते हैं सूर्य गोचर राशिफल-
मेष राशि: इन जातकों को सूर्य गोचर काल में पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर बॉस और सहयोगियों से विवाद की स्थिति बन सकती है. किये गए कार्यों का रिजल्ट देर से मिलेगा.



  • मेष राशि- इन जातकों को सूर्य गोचर काल में पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर बॉस और सहयोगियों से विवाद की स्थिति बन सकती है. किये गए कार्यों का रिजल्ट देर से मिलेगा.

  • वृषभ राशि- तुला में सूर्य गोचर वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा क्योंकि वृष राशि के स्वामी भी शुक्र ही है. वृष राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर और नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. व्यापार में गति आयेगी. इनकम बढ़ेगी.

  • मिथुन राशि- गोचर काल में इन्हें कार्य को पूरा करने में परेशानी हो सकती है. इन्हें धन हानि के योग बने हैं. व्यापार में लाभ देरी से मिलेगा. 

  • कर्क राशि- सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से इन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं.

  • सिंह राशि- तुला राशि में सूर्य गोचर से सिंह राशि वालों को करियर में काफी लाभ मिलने वाला है. इनके अटके काम पूरे होंगे. सेहत में आशातीत सुधार होगा. अचानक कहीं से धन मिलने वाला है. विदेश व्यापार अधिक मुनाफा देगा.  

  • कन्या राशि- खर्च बढ़ने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए बजट के अनुसार खर्च करें. सोच समझ कर ही निवेश करें. संभलकर रहें अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

  • तुला राशि- तुला राशि वालों को जॉब, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में परेशानी दे सकता है. इस दौरान ऑफिस में अपने बॉस को खुश करने की कोशिश करें. जो टारगेट मिला है उसे पूरा करने का प्रयास करें. ऑफिस में दूसरों की निंदा करने से बचें. आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश करें. अहंकार किसी भी तरह का न करें. नहीं तो गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं.

  • वृश्चिक राशि- कार्यस्थल पर विरोधी सक्रिय रहेंगे. जिससे हानि हो सकती है.  व्यापार में मुनाफा कम हो सकता है. लोन लेने से बचें.

  • धनु राशि- इन्हें करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इन्हें नौकरी में प्रमोशन या कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में वृद्धि के योग बने हैं. आकस्मिक धन लाभ का योग बना हुआ है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

  • मकर राशि- इनके अटके हुए काम पूरे होंगे. कार्यस्थल पर इनके काम की प्रशंसा होगी. धन लाभ का योग बना हुआ है. इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

  • कुंभ राशि- सूर्य गोचर कार्यस्थल पर आपके लिए समस्या पैदा करेगा. कोई भी नया काम शुरू न करें अन्यथा हानि की अधिक संभावना है.

  • मीन राशि- इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. सारे काम समय से पूरे होंगे. धन लाभ का योग बना हुआ है. प्रमोशन होने और यात्रा पर जाने की प्रबल संभावना है.  


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि का यहा देखें, साप्ताहिक राशिफल