(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology: सूर्य और बुध का कर्क राशि में होने वाला है मिलन, इन राशियों के सपने होंगे साकार
Sun Transit 2022 in Cancer: ज्योतिष के अनुसार सूर्य 16 जुलाई को और उनके एक दिन बाद बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इनके एक साथ कर्क राशि में गोचर से इन राशियों के सपने साकार होंगे.
Sun Transit 2022 in Cancer, Surya Budh Yuti: ज्योतिष में सूर्य और बुध को विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य को ग्रहों का राजा और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. सूर्य देव अपनी राशि बदलते हुये 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. उसके अगले दिन यानी 17 जुलाई को बुध भी कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस प्रकार कर्क राशि में सूर्य और बुध के मिलन से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में बुधादित्य योग को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस योग के बनने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है.
मेष राशि: कर्क राशि में सूर्य और बुध के मिलन से इस राशि के जातकों को बहुत लाभ होने वाला है. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृष राशि: इनके आय के स्रोत में वृद्धि होगी, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही उत्तम होगा. कार्यस्थल पर आप के कार्यों की सराहना की जाएगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए कर्क राशि में बुधादित्य योग बहुत लाभकारी होगा. इनका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. जो भी कार्य करेंगे. उसमें सफलता मिलेगी. नए कार्यों के लिए यह समय बेहद शुभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा. उनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. शत्रु पराजित होंगे. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से धन की प्राप्ति होगी. नौकरी और व्यापार के लिए यह समय शुभ होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.