Sun Transit 2022 : धनु राशि वालों को मिलेगा सूर्य से लाभ, अपने टैलेंट से विरोधियों के करेंगे दांत खट्टे जानिए राशिफल
Sun Transit 2022 : 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में पधारेंगे, जानिए धनु राशि व लग्न वालों को क्या मिलेगा लाभ. धनु राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा यह परिवर्तन.
![Sun Transit 2022 : धनु राशि वालों को मिलेगा सूर्य से लाभ, अपने टैलेंट से विरोधियों के करेंगे दांत खट्टे जानिए राशिफल Sun Transit 2022 Sagittarius people will get benefit from the Sun will defeat the opponents Sun Transit 2022 : धनु राशि वालों को मिलेगा सूर्य से लाभ, अपने टैलेंट से विरोधियों के करेंगे दांत खट्टे जानिए राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/1fd78a7753b46df04f32957963c69257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sun Transit 2022 : धनु राशि वालों के लिए यह सूर्य का परिवर्तन उनकी पैतृक गुणों का निखार कर बाहर लाएगा, जिसके चलते यह अपने विरोधियों के दांत खट्टे करने में सफल रहेगे. सूर्य का परिवर्तन भाग्य को भी एक्टिव करते हुए रुके हुए कामों को बनाने वाला होगा. धनु राशि व लग्न वालों की स्थिति में सुधार आएगा.
धनु राशि वालों को प्रभु पर भरोसा रखते हुए धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. क्षणिक क्रोध का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर आपका सकारात्मक व्यक्तित्व दूसरों से आपको अलग करेगा.
- मानसिक रूप से खुद को हल्का और फुर्तीला महसूस करेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में सफलता हाथ लग सकती है. सूर्य के उत्तरायण के बाद जहां एक ओर आध्यात्मिक चीजों में मन लगेगा तो वहीं दूसरी ओर अच्छे लोगों से भेंट भी होगी.
- नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्य में समस्या का सामना तब बड़ सकता है, जब उनका तालमेल बॉस से बिगड़ जाए. ध्यान रखना चाहिए कि बड़ा अधिकारी आपसे नाराज होकर, आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. कला जगत से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे. मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनको एक्टिव रहना होगा. महिला सहकर्मी से तालमेल बनाए रखें.
- पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पूर्व एक दूसरे से सलाह कर लेनी चाहिए, अन्यथा बेवजह परेशानी खड़ी हो सकती है. व्यापारी वर्ग माह के अंत तक आर्थिक चिंताओं को लेकर परेशान नजर आएंगे.
- स्वास्थ्य को लेकर छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना होगा, इसके साथ ही पुराने रोग भी परेशान कर सकते हैं. परेशानी होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें यदि आप पहले से ही किसी रोग के कारण दवाइयों का सेवन करते है तो इसको नियमित लेना न भूलें. जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उनको खानपान के साथ-साथ दिनचर्या में योग व व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए. रोगों की जांच भी करते रहना आवश्यक है. माइग्रेन व सर्वाइकल के रोगी भी सचेत रहें. ग्रहों की स्थिति समस्या बढ़ाने वाली चल रही है.
- दांपत्य जीवन में यदि तनाव की स्थिति बनती है तो विवादों से बचना ही आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा. जीवनसाथी का क्रोध यदि बढ़ रहा हो तो उनको धैर्य रखने की सलाह दें, अन्यथा विवाद की स्थिति से आप परेशान रह सकते है. परिवार के लोग भी चिंतित दिखेंगे. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहे बेवजह की यात्राओं को करने से बचना चाहिए. शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है. संतान की पदोन्नति का समय चल रहा है. चाचा के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं लेकिन धैर्य का परिचय देंगे तो स्थितियां बिगड़ेगी नहीं. एक चीज ध्यान रखें की अपनी उम्र से कम उम्र वाले मित्र आपको लाभ दे सकते हैं.
- यह समय अपने को खिलाड़ियों की तरह फिट रखना होगा. रोज जोगिंग करिए वॉक करिए प्राणायाम करिए, यानी फिटनेस पर आपको ध्यान रखना है.
यह भी पढ़ें:
धनु राशि वालों को क्रोध पर नियंत्रण करते हुए करनी होगी दूसरों की मदद, जानें वार्षिक राशिफल
उपवास में चूक नाराज कर सकती है इष्ट को. कैसे बनाए अपने उपवास को उपयोगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)