Astrology Zodiac Sings: ग्रहों के राजा और शनि देव के पिता सूर्य देव 17 अगस्त को अपने घर में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष की गणनाओं के मुताबिक, करीब 11 महीने बाद सूर्य देव अपने घर पहुँच रहें हैं अर्थात स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. वे कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ जब सूर्य स्वराशि सिंह में गोचर करेंगे, तो उस समय सूर्य और सिंह राशि दोनों बहुत ही मजबूत स्थिति में होंगे. इसके साथ ही एक विशेष बात यह भी है कि सिंह राशि में सूर्य का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी भी पड़ेगा. ऐसे में सूर्य का सिंह राशि में गोचर और अधिक विशिष्टि बन जाएगा.. आइये जानते हैं कि सूर्य के सिंह राशि में गोचर का क्या असर पडेगा?
मेष राशि : इस दौरान जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को अधिक मुनाफा होगा. इस लिए इन्हें अपने व्यापार का विस्तार देना चाहिए.
मीन राशि : सूर्य गोचर से इस राशि के लोगों के बिगड़े काम बनेंगे. उनकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. कोर्ट के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. आपके मान-सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर कई रोगों से मुक्ति दिलाएगा. इन्हें सुख शान्ति और शुभ फल मिलेगा. शत्रु पराजित होंगे. पुत्र या मित्र से धन लाभ के योग बने हैं. इससे आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि: इन्हें नौकरी में तरक्की मिलेगी तथा कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. धन, वैभव और मित्र का सुख प्राप्त होगा. बड़े और प्रतिष्ठित लोगों से मित्रता का संबंध बनेगा. समाज में आपका मान, सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को नया पद, प्रतिष्ठा और अधिकारियों की कृपा मिलेगी. नौकरी में तरक्की हो सकती है. व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
अन्य शेष सभी 7 राशि के जातकों को सावधानरहना होगा क्योंकि इनके लिए यह गोचर कम शुभ लाभदायक है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.