Sun Transit 2022: अगले 12 दिनों तक सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, क्या आप भी हैं शामिल?
Sun Transit 2022: सूर्य देव अगले 12 दिनों तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान इन राशियों पर सूर्य की कृपा बरसेगी, जिससे इनकी बंद किस्मत खुल जायेगी.
Surya Gochar 2022, Astrology: ज्योतिष के अनुसार अगले 12 दिनों तक यानी 17 सितंबर तक सूर्य सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. उसके बाद सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ग्रहों के राजा सूर्य देव के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. ज्योतिष के मुताबिक, 17 सितंबर तक का समय इन राशियों के लिए बेहद शुभ है. इस दौरान इन राशियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रहेगी. सूर्य के सिंह राशि में विराजमान होने से इन राशियों की बंद किस्मत खुल जायेगी. इन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि और धन संपत्ति की वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: सूर्य के सिंह राशि में गोचर से मिथुन राशि के जातकों के कारोबार में सुधार होगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. किसी मित्र से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. नौकरी और व्यापार में लाभ बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस दौरान आप अपनी वाणी से दूसरों पर प्रभावी रहेंगे. इससे आपके मान –सम्मान में वृद्धि होगी.
सिंह राशि: सूर्य के प्रभाव से इस दौरान आपकी वाणी में मधुरता रहेगी. इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं. व्यापार में बढ़ोत्तरी होने से मुनाफे में वृद्धि होगी. पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी और संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता हैं. पठन पाठन में रूचि बढ़ेगी.
वृश्चिक राशि: सूर्य का सिंह राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. इस दौरान इनका मन प्रसन्न रहेगा और ये आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. नौकरी में परिवर्तन का योग बना है जो कि लाभ दायक होगा. आय में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से सभी कार्य पूरे होंगे. परिवार में माता-पिता का प्यार मिलेगा. धर्म और कर्म में रूचि बढ़ेगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ होगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. पठन-पाठन में रूचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.